गाड़ी चालकों को हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है और यहां पर टोल टैक्स की तरफ से मोटे पैसे वसूले जाते है। हालांकि ये वसूला जाने वाला पैसे एकदम फिजूल लगते है किंतु सरकार के नियमानुसार इसकी पेमेंट काफी जरूरी हो जाती है।
अब तब क्या होगा जब रोड से ये टोल प्लाजा बिलकुल समाप्त हो जायेंगे और चालकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा। अब हम जिस न्यूज को देने वाले है उसको सुनकर हर कोई खुश होगा।
सभी टोल फ्री हो जायेंगे फ्री
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के द्वारा टोल टैक्स को खत्म करने के ऐलान की खबरें है। वहां की सरकार अब से मुंबई में आ रही हल्की गाड़ियों से टैक्स नहीं लेगी। महाराष्ट्र सरकार मुंबई में प्रवेश कर रही सभी पांचों टोल बूथों में हल्की गाड़ियों को टोल टैक्स पर पूरी रियायत देने का निर्णय कर चुकी है। यह निर्णय ट्रांसपोर्टर और लोगों को काफी खुशी देगा।
इन गाड़ियों का टोल फ्री होगा
वही बड़े वाहनों को पहले की तरफ से टोल टैक्स देना पड़ेगा। यहां जान ले कि हल्की गाड़ियों में कार, डिलिवरी वैन, छोटे ट्रक, जीप और वैन आदि होते है। अब सरकार का यह फैसला मुंबई आ रहे कारों और टैक्सियों को टोल में राहत देगी।
गाड़ियों पर इतने पैसे की बचत
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादाजी भूसे कहते है कि मुंबई में एंट्री करने पर दहिसर, आनंद नगर, वैशाली, एरोली और मुलुंड सहित 5 टोल प्लाजा आते है। यहां पर वाहनों से 45 से 75 रुपए तक टोल वसूला जाता है जोकि साल 2026 तक लिया जाता। यहां से लगभग 3.5 लाख गाड़ियां गुजरती थी जिसमें से 70,000 भारी गाडियां और 2.80 लाख हल्की गाडियां रहती थी। अब सरकार ने 12 बजे के बाद हल्की गाड़ियों को टोल में छूट देने का निर्णय किया है।
राज ठाकरे में फैसले को सराहा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी प्रदेश सरकार के इस निर्णय की सराहना कर रहे है। उनके मुताबिक, वो काफी वर्षों से इस टोल टैक्स के विरोध में है और मुंबई में हर दिन आ रहे असंख्य गाड़ियों को इससे मुक्ति देने चाहिए। उनकी यही बात आज कामयाब हो चुकी है।
राज ठाकरे में अपने एक्स अकाउंट से कहा, मुंबई में एंट्री फीस टोल बूथों पर आज आधी रात से हल्की गाड़ियों को टोल में रियायत मिली है। एम मार्शल इलाके के हर एक व्यक्ति को बधाइयां और राज्य के महान योद्धाओं का स्वागत है। टोल टैक्स लेने में पारदर्शिता लानी चाहिए और टोल लिए जाने वाली रोड को इससे मुक्ति की जरूरत है।