हमारे देश में कंपनी और नियोक्ता का उसके कर्मियों का PF (प्रोविडेंट फंड) हड़प लेना काफी आम बात है। बीते दिनों में दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध की ब्रांच ने स्पाइसजेट के अफसरों के ऊपर कर्मियों का PF के पैसे उनके अकाउंट में न डालने का केस फाइल किया। इस तरीके की हरकत को रोकने को लेकर EPFO नया सिस्टम लाने वाला है। इसमें EPF खाते में पैसे जमा होने पर ही SMS से कर्मियों को इसकी जानकारी मिलेगी।
EPFO ने नया ऑप्शन जारी किया
ज्यादातर कर्मी नहीं जानते कि PF के पैसे PF खाते में आ रहे है या नही। किंतु उनके पास काफी तरीके से PF खाते के बैलेंस को देखने का ऑप्शन है। हालांकि अब तक रियल टाइम पर PF खाते में जमा का स्टेटस देखने का ऑप्शन नहीं है। इस दिक्कत के समाधान को ही EPFO ने अपने IT सेल को बैंक के जैसे ठीक करना है। इससे कंपनी के उसके कर्मियों के PF खाते में पैसे डालने पर कर्मी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा।
पैसे काटे लेकिन जमा नहीं किए
काफी कंपनी अपने कर्मियों के PF के पैसे को उनके वेतन से काट तो रही है किंतु इसको PF खाते में डाल नही रही है। ऐसे काफी कर्मी को बड़ी हानि हुई है। ऐसे EPFO का काम भी बढ़ने लगा है चूंकि उसको बहुत अधिक कंप्लेंट मिलने लगी है। किंतु अब हर महीना SMS से PF खाते में डाले गए पैसों की सूचना मिल जाने से कंपनी द्वारा कर्मियों के पैसे हड़पना कम होगा।
अपने PF बैलेंस को ऐसे देखे
कर्मचारी अपने PF अकाउंट के बैलेंस को बिना दिक्कत के देख सकेंगे। EPFO ने 4 तरीके से PF खाते के बैलेंस को देखने की व्यवस्था की है।
- वेबसाइट के द्वारा – अपने EPF पासबुक के वेबपोर्टल को ओपन करके UAN और पासवर्ड से लॉगिन होना है। फिर “Download/ View Passbook” ऑप्शन को चुने। आपके सामने पासबुक होगी जिसमें बैलेंस देखेगा।
- उमंग ऐप इंस्टाल करें – अपने फोन पर उमंग ऐप को इंस्टाल करके EPFO को चुने। फिर Employee Centric Services को चुनकर “View Passbook” विकल्प चुनें। इसके बाद UAN और पासवर्ड को डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP को वेरिफाई करके PF बैलेंस देखे।
- मिस्ड कॉल करें – कर्मी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी PF बैलेंस जान सकेंगे। उनको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। कुछ ही सेकंड में SMS के जरिए अकाउंट की डीटेल्स प्राप्त होगी।
SMS से मिलेगी जानकारी
SMS द्वारा अपने PF के बैलेंस को पाने में पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर SMS करना है। इसमें EPFO UAN LAN टाइप करना है और अंग्रेजी में डीटेल्स के लिए LAN के स्थान पर ENG लिखेंगे और हिंदी के लिए HIN लिखे।