Sarkari Yojana News

PM Vishwakarma Yojana Status Check: खुशखबरी पीएम विश्वकर्मा योजना के 15 हजार आना शुरू, लाइव चेक करे स्टेटस?

PM Vishwakarma Yojana Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत शिल्पकारों को लोन और 15,000 रुपये की टूलकिट सहायता प्रदान की जाती है। योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग पूरी करने पर शिल्पकारों को यह लाभ मिलता है। शिल्पकार ऑनलाइन वेबसाइट से भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

pm-vishwakarma-yojana-status-check

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा स्कीम को शुरू किया था और इससे गरीब और बेसहारा परिवारों को व्यवसाय के काम में तरक्की करने और रोजगार के मौके मिलेंगे। यह स्कीम शिल्पकारों को लोन प्रदान करती है और रजिस्ट्रेशन करने पर शिल्पकार को सरकार से 15 हजार रुपए टूलकिट लेने को भी मिलेंगे। आज के लेख में आप योजना की टूलकिट खरीदने के पैसे पाने की जानकारी लेंगे।

देशभर के शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना

अब पीएम मोदी की तरफ से देश भर के शिल्पकारों को PM Vishwakarma Yojana का फायदा मिलेगा। यह स्कीम 17 कई टाइप के शिल्पकारों को उनके काम में उन्नति करने को लोन देगी। योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेने पर शिल्पकार ट्रेनिंग एक साथ ही 15 हजार रुपए टूलकिट के लिए पा सकेगा।

शिल्पकारों को पैसे देगी सरकार

अब जो भी शिल्पकार PM Vishwakarma Yojana में ऑनलाइन अप्लाई कर चुके है और उनको टूलकिट के 15 हजार रुपए की प्रतीक्षा है। वे जान ले कि अब आपको इस बारे में जानकारियां देंगे। योजना में रजिस्ट्रेशन कर चुके शिल्पकारों के मन में सवाल उठता है कि उनके अकाउंट में स्कीम की पेमेंट और टूलकिट के पैसे किस समय आयेंगे।

ये भी देखें Ladli Behna Awas Yojana List: लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी

Ladli Behna Awas Yojana List: लाड़ली बहना आवास योजना की लिस्ट जारी

ऐसे लोग जान ले कि सरकार ने पीएम विश्वकर्मा के पैसे भेजने की शुरुआत कर दी है। अब उम्मीदवार शिल्पकार अपने भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते है। स्टेटस चेक करने का प्रोसेस आप यहां से जान सकेंगे।

शिल्पकारों को मिलेंगे इतने पैसे

यहां सभी शिल्पकार यह जान ले कि टूलकिट के पैसे और अप्लाई हुए लोन की रकम उन्हीं को मिलेगी जो कि सफलतापूर्वक अप्लाई करने के बाद प्रशिक्षण में उपस्थित हुए थे। स्कीम में शिल्पकारों को 7 दिन की फ्री ट्रेनिंग में उपस्थित रहना जरूरी होता है।

ऑनलाइन भुगतान का स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले आपने पीएम विश्वकर्मा स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज आपने “बेनेफिशियरी लोगो” ऑप्शन को चुनना है।
  • नए पेज इन आपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को डालना है।
  • इसके बाद दिख रहे कैप्चा कोड को डालकर “Get OTP” बटन को दबा दें।
  • मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालकर खुद को “Login” करें।
  • लॉगिन होकर आप डैशबोर्ड पर होंगे।
  • यहां से आप आवेदन का स्टेटस, टूलकिट वाउचर का स्टेटस और भुगतान का स्टेटस देख सकेंगे।

ये भी देखें high-court-told-how-much-right-does-the-son-in-law-have-in-the-father-in-laws-property

High Court: ससुर की प्रॉपर्टी में कितना है दामाद का अधिकार? हाई कोर्ट ने बताया

Leave a Comment