News

PF का पैसा डकार नहीं पाएंगी कंपनियां, ईपीएफओ करने जा रहा है तगड़ा ‘इलाज’

PF Balance: कई कंपनियों द्वारा कर्मचारियों का पीएफ (प्रोविडेंट फंड) काटने के बाद खाते में जमा न करने की समस्या को रोकने के लिए EPFO नया सिस्टम ला रहा है। इससे कर्मचारियों को पीएफ जमा होते ही एसएमएस द्वारा सूचना मिलेगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और हेराफेरी रुकेगी।

By Akshay Verma
Published on

personal-finance-epfo-to-introduce-real-time-sms-alerts-to-curb-provident-fund-fraud

हमारे देश में कंपनी और नियोक्ता का उसके कर्मियों का PF (प्रोविडेंट फंड) हड़प लेना काफी आम बात है। बीते दिनों में दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध की ब्रांच ने स्पाइसजेट के अफसरों के ऊपर कर्मियों का PF के पैसे उनके अकाउंट में न डालने का केस फाइल किया। इस तरीके की हरकत को रोकने को लेकर EPFO नया सिस्टम लाने वाला है। इसमें EPF खाते में पैसे जमा होने पर ही SMS से कर्मियों को इसकी जानकारी मिलेगी।

EPFO ने नया ऑप्शन जारी किया

ज्यादातर कर्मी नहीं जानते कि PF के पैसे PF खाते में आ रहे है या नही। किंतु उनके पास काफी तरीके से PF खाते के बैलेंस को देखने का ऑप्शन है। हालांकि अब तक रियल टाइम पर PF खाते में जमा का स्टेटस देखने का ऑप्शन नहीं है। इस दिक्कत के समाधान को ही EPFO ने अपने IT सेल को बैंक के जैसे ठीक करना है। इससे कंपनी के उसके कर्मियों के PF खाते में पैसे डालने पर कर्मी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा।

पैसे काटे लेकिन जमा नहीं किए

काफी कंपनी अपने कर्मियों के PF के पैसे को उनके वेतन से काट तो रही है किंतु इसको PF खाते में डाल नही रही है। ऐसे काफी कर्मी को बड़ी हानि हुई है। ऐसे EPFO का काम भी बढ़ने लगा है चूंकि उसको बहुत अधिक कंप्लेंट मिलने लगी है। किंतु अब हर महीना SMS से PF खाते में डाले गए पैसों की सूचना मिल जाने से कंपनी द्वारा कर्मियों के पैसे हड़पना कम होगा।

ये भी देखें Ration Card: इस दिन के बाद कट जाएगा राशन कार्ड से आपका नाम, अब देश में कहीं भी करा सकते हैं E-KYC

Ration Card: इस दिन के बाद कट जाएगा राशन कार्ड से आपका नाम, अब देश में कहीं भी करा सकते हैं E-KYC

अपने PF बैलेंस को ऐसे देखे

कर्मचारी अपने PF अकाउंट के बैलेंस को बिना दिक्कत के देख सकेंगे। EPFO ने 4 तरीके से PF खाते के बैलेंस को देखने की व्यवस्था की है।

  • वेबसाइट के द्वारा – अपने EPF पासबुक के वेबपोर्टल को ओपन करके UAN और पासवर्ड से लॉगिन होना है। फिर “Download/ View Passbook” ऑप्शन को चुने। आपके सामने पासबुक होगी जिसमें बैलेंस देखेगा।
  • उमंग ऐप इंस्टाल करें – अपने फोन पर उमंग ऐप को इंस्टाल करके EPFO को चुने। फिर Employee Centric Services को चुनकर “View Passbook” विकल्प चुनें। इसके बाद UAN और पासवर्ड को डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP को वेरिफाई करके PF बैलेंस देखे।
  • मिस्ड कॉल करें – कर्मी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी PF बैलेंस जान सकेंगे। उनको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। कुछ ही सेकंड में SMS के जरिए अकाउंट की डीटेल्स प्राप्त होगी।

SMS से मिलेगी जानकारी

SMS द्वारा अपने PF के बैलेंस को पाने में पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर SMS करना है। इसमें EPFO UAN LAN टाइप करना है और अंग्रेजी में डीटेल्स के लिए LAN के स्थान पर ENG लिखेंगे और हिंदी के लिए HIN लिखे।

ये भी देखें 7TH-pay-commission-da-hike-update-pm-modi-will-increase-mahangai-bhatta-by-4-percent-on-wednesday-this-time

DA Hike: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार 4% बढ़ाएगी महंगाई भत्ता

Leave a Comment