राशन कार्डधारकों को इन खास टिप्स पर गौर करना चाहिए और इनको फॉलो करने से कार्य में बहुत सुविधा भी होगी। मुफ्त राशन ले रहे हो या आप राशन कार्डधारक को तो इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। यदि आपने इस तरह से नहीं किया तो भविष्य में आपको कुछ दिक्कत होने वाली है। सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में कुछ परिवर्तन किए है तो मुफ्त राशन वालो को सतर्क होना होगा।
सरकार eKYC का विकल्प दे चुकी है यानी कि राशन कार्ड वाले लोगों को eKYC करना जरूरी ओ चुका था। इस काम को ऑनलाइन प्रक्रिया से या पास की राशन वाली दुकान से करना होगा। अभी सरकार ने भी इस प्रक्रिया को करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ाया है। राशन कार्ड की eKYC की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ाया है यानी इससे पहले ये प्रोसेस करना है।
- राशन कार्ड धारकों को eKYC करना जरूरी होगा।
- सरकार eKYC करने की आखिरी तिथि को 31 दिसंबर कर चुकी है।
- eKYC के अंतर्गत राशन कार्ड धारक की आईडी और डाटा अपडेट होगा।
- आधार कार्ड की हेल्प से बायोमेट्रिक्स के द्वारा प्रक्रिया पूरी होगी।
- घर से ही eKYC करने का मौका मिल रहा है।
eKYC में ये करना होगा
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पर काफी लोगो के eKYC नही हो रखे है और उनको ये प्रक्रिया फॉलो करनी है। इस प्रकार से सरकार को उन उपभोक्ताओं को पहचानना है जो कि इस समय भी राशन ले रहे हो। इसके अलावा पूरे डेटा को भी अपडेट कर रहे है। यदि किसी ने eKYC करना हो तो घर से ही इसको फॉलो कर सकते है। इस समय ये संख्या बहुत कम भी है तो आज ही इसको कर ले।
आधार कार्ड से eKYC पूरी होगी
आधार कार्ड को यूज करके आपने यह प्रक्रिया फॉलो करनी है। बायोमैट्रिक्स की हेल्प से इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है। राशन कार्ड वालो के मामले में इस तार से करना बहुत सरल भी रहेगा।