Sarkari Yojana News

Mahtari Vandana Yojana: खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे? जानें कहां कर सकते हैं आप शिकायत

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की "महतारी वंदन योजना" के तहत 70 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना की 9वीं किस्त राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई, और शिकायतों के लिए वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर की सुविधा उपलब्ध है।

By Akshay Verma
Published on

mahtari-vandan-yojana-if-you-did-not-received-instalment-this-is-where-you-can-complaint

भारत सरकार की तरफ से नागरिकों को फायदा देने वाली काफी योजनाएं लाई गई है। इस प्रकार से हर राज्य भी अपने नागरिकों को कई योजनाओं के फायदे दे रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार भी इसी वर्ष महिला नागरिकों को महतारी वंदन योजना का फायदा दे रही है। अभी प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाएं योजना के फायदे ले रही है।

प्रदेश सरकार की तरफ से महतारी वंदन स्कीम में अभी तक 8 किस्तों को दिया गया है। 25 अक्तूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य की महिलाओं को योजना की 9वी किस्त प्रदान की।

किस्त नही मिली, ऐसे शिकायत करें

अब जिन भी महिलाओं के खाते में महतारी वंदन स्कीम के पैसे नहीं मिले हो तो उनको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इस बारे में वो अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है। अब आप यह जान ले कि आपने यह काम किस तरह से और कहां करना है।

  • आपने पहले महतारी वंदन स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में “शिकायत करें” विकल्प को चुने, अगले पेज में आप काफी विकल्प देखेंगे।
  • अब अपने लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार संख्या और कैप्चा कोड डालकर “सबमिट” करें।
  • नए पेज में मिले कंपलेंट पोर्टल मिलेगा जिसमें अपने अपनी शिकायत को दर्ज करना है।

लाभार्थी महिला चाहे तो योजना की हेल्पडेस्क का नंबर +91-771-2234192 पर भी संपर्क करके अपनी शिकायत नोट करवा सकते है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से किस्त नहीं मिलने किस्त नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कर सकते है।

ये भी देखें Latest-farmers-who-doing-natural-farming-get-a-grant-of-rs-33000-for-purchasing-cows

33000 रुपये की मदद और आठ हजार की सब्सिडी, किसानों को देगी ये सरकार, जानिए कैसे मिलेगी यह रकम?

योजना में 8 किस्तें जारी हुई

महतारी वंदन स्कीम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 21 साल से ज्यादा उम्र की 70 लाख महिलाएं हर महीने 1,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि पा रही है। प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को अभी तक 8 किस्तों के माध्यम से 5,227 करोड़ रुपए DBT ट्रांसफर के जरिए मिल चुके है। अभी भी कुछ महिलाएं 9वी किस्त पाने में असफल हुए है।

पीएम मोदी ने योजना शुरू की

आपको जानकारी दे दें कि सरकार की इस महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मिल पाती है और ये फैमिली को भी राहत देती है। महिला इस राशि को अपनी फैमिली के जरूरी खर्च और बच्चे की पढ़ाई पर खर्च कर पाती है।

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसी साल की पहली मार्च में यह स्कीम शुरू की गई थी। स्कीम में किस्त लेने को समय-समय पर अप्लाई प्रोसेस होता है जो कि ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप से होता है।

ये भी देखें Ration card New Rules: इन लोगों को करना है राशन कार्ड सरेंडर, सरकार ने किया राशन कार्ड के नियमों में बदलाव

Ration card New Rules: इन लोगों को करना है राशन कार्ड सरेंडर, सरकार ने किया राशन कार्ड के नियमों में बदलाव

Leave a Comment