News

मुद्रा योजना में मिलेगा 20 लाख तक का लोन, बैंक नहीं कर सकेगा मन, यहां करें कंप्लेन

PM Mudra Loan: भारत सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी है। नई श्रेणी "तरुण प्लस" के तहत, जो लाभार्थी पहले के लोन चुका चुके हैं, वे 20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

now-you-can-get-loan-up-to-20-lakhs-under-mudra-yojana-if-the-bank-refuses-then-complain-here

भारत सरकार की तरफ से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत लोन की लिमिट में वृद्धि की गई है और अब ये 10 लाख से 20 लाख रुपए कर दी गई है। वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट के अंतर्गत देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मुद्रा स्कीम के लोन की लिमिट को दोगुना करने का ऐलान हुआ था जोकि अब लागू हो चुका है।

मुद्रा योजना में ज्यादा लोन मिलेगा

गुरुवार के दिन वित्त सेवा विभाग (DFC) की ओर से बताया गया है कि मुद्रा स्कीम के अंतर्गत नई तरुण प्लस केटेगरी को बनाया गया है। इस केटेगरी में वो लाभार्थी 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे जोकि तरुण कैटेगरी के लोन का भुगतान कर चुके है। सरकार के मुताबिक, यह लाभार्थी उद्यमी को इसके व्यवसाय में वृद्धि करने में सहायता देगा। विशेष रूप से सरकार का यह निर्णय छोटे बिजनेसमैन और उद्यमियों को काफी सहायता देने वाला होगा।

मुद्रा योजना में कई श्रेणी के लोन

अब तक सरकार मुद्रा लोन में शिशु वर्ग के अंतर्गत 50 हजार रुपए तक का लोन दे रही थी। ऐसी ही किशोर लोन के मामले में 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए का लोन और तरुण वर्ग के अंतर्गत 5 से 10 लाख रुपए की रकम का लोन मिलता था।

वित्तीय साल 2024-25 में अभी तक 2,20,662.40 करोड़ रुपए के कुल 2,29,37,661 के पीएम मुद्रा लोन स्वीकृत हुए है। इनमें से कुल 214364.71 करोड़ रुपए का लोन मिल गया है।

बैंक की शिकायत करनी हो तो

पीएम मुद्रा लोन में कोई दिक्कत होने पर आवेदक पोस्ट/ मेल/ ईमेल/ बॉक्स के द्वारा [email protected] अपनी कंप्लेंट भेज सकते है। ईमेल करनी हो तो पर अपने पर्सनल डीटेल्स, शिकायत की वजह आदि को लिखकर सेंड करें। उम्मीदवार को इस एड्रेस पर अपनी कंप्लेंट को भेजना है।

कस्टमर सर्विस सेल

ये भी देखें Amazon Great Indian Festival Sale 2024: में तगड़ा डिस्काउंट: 71% तक कम कीमत में खरीदें Best Ipads And Lenovo Tablets

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: में तगड़ा डिस्काउंट: 71% तक कम कीमत में खरीदें Best Ipads And Lenovo Tablets

माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड
स्वावलंबन भवन, प्रथम तल, सी-11, जी-ब्लॉक,
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (ई), मुंबई- 400 051
टेलीफोन: 022 6722 1465.

RBI के पास शिकायत भेजनी हो तो

RBI सीएमएम पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर सकते है या यहां दिए हुए RBI के शिकायत सेल के एड्रेस पर शिकायत भेज सकते है।

सेंट्रल रीसिप्ट एंड प्रोसेसिंग सेंटर
भारतीय रिजर्व बैंक, चौथी मंजिल,
सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160017
आरबीआई संपर्क केंद्र फोन नंबर (टोल-फ्री नंबर) – 14448

केंद्र सरकार के द्वारा नागरिकों को स्वरोजगार के लिए या लघु उद्यम स्थापित करने को पैसे की मदद देने वाली पीएम मुद्रा योजना को 8 अप्रैल 2015 के दिन शुरू किया गया था। अब सरकार ने लोगो को ज्यादा प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लोन की लिमिट भी बढ़ा दी है।

ये भी देखें Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

Leave a Comment