भारत सरकार की तरफ से पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत लोन की लिमिट में वृद्धि की गई है और अब ये 10 लाख से 20 लाख रुपए कर दी गई है। वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट के अंतर्गत देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से मुद्रा स्कीम के लोन की लिमिट को दोगुना करने का ऐलान हुआ था जोकि अब लागू हो चुका है।
मुद्रा योजना में ज्यादा लोन मिलेगा
गुरुवार के दिन वित्त सेवा विभाग (DFC) की ओर से बताया गया है कि मुद्रा स्कीम के अंतर्गत नई तरुण प्लस केटेगरी को बनाया गया है। इस केटेगरी में वो लाभार्थी 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकेंगे जोकि तरुण कैटेगरी के लोन का भुगतान कर चुके है। सरकार के मुताबिक, यह लाभार्थी उद्यमी को इसके व्यवसाय में वृद्धि करने में सहायता देगा। विशेष रूप से सरकार का यह निर्णय छोटे बिजनेसमैन और उद्यमियों को काफी सहायता देने वाला होगा।
मुद्रा योजना में कई श्रेणी के लोन
अब तक सरकार मुद्रा लोन में शिशु वर्ग के अंतर्गत 50 हजार रुपए तक का लोन दे रही थी। ऐसी ही किशोर लोन के मामले में 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए का लोन और तरुण वर्ग के अंतर्गत 5 से 10 लाख रुपए की रकम का लोन मिलता था।
वित्तीय साल 2024-25 में अभी तक 2,20,662.40 करोड़ रुपए के कुल 2,29,37,661 के पीएम मुद्रा लोन स्वीकृत हुए है। इनमें से कुल 214364.71 करोड़ रुपए का लोन मिल गया है।
बैंक की शिकायत करनी हो तो
पीएम मुद्रा लोन में कोई दिक्कत होने पर आवेदक पोस्ट/ मेल/ ईमेल/ बॉक्स के द्वारा [email protected] अपनी कंप्लेंट भेज सकते है। ईमेल करनी हो तो पर अपने पर्सनल डीटेल्स, शिकायत की वजह आदि को लिखकर सेंड करें। उम्मीदवार को इस एड्रेस पर अपनी कंप्लेंट को भेजना है।
कस्टमर सर्विस सेल
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड
स्वावलंबन भवन, प्रथम तल, सी-11, जी-ब्लॉक,
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (ई), मुंबई- 400 051
टेलीफोन: 022 6722 1465.
RBI के पास शिकायत भेजनी हो तो
RBI सीएमएम पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर सकते है या यहां दिए हुए RBI के शिकायत सेल के एड्रेस पर शिकायत भेज सकते है।
सेंट्रल रीसिप्ट एंड प्रोसेसिंग सेंटर
भारतीय रिजर्व बैंक, चौथी मंजिल,
सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160017
आरबीआई संपर्क केंद्र फोन नंबर (टोल-फ्री नंबर) – 14448
केंद्र सरकार के द्वारा नागरिकों को स्वरोजगार के लिए या लघु उद्यम स्थापित करने को पैसे की मदद देने वाली पीएम मुद्रा योजना को 8 अप्रैल 2015 के दिन शुरू किया गया था। अब सरकार ने लोगो को ज्यादा प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लोन की लिमिट भी बढ़ा दी है।