महाराष्ट्र की सरकार अपने वंचित तबके की महिलाओं को मदद प्रदान करने को काफी स्कीम ला चुकी है। ऐसे ही एक मुख्य स्कीम है मांझी लाडकी बहिन योजना के तहत प्रदेश की निर्धन और जरूरतमंद महिला को हर महीने पैसे की मदद मिलती है जिससे वो आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिक दशा हो सशक्त कर पाए।
यदि कोई महिला इस में अप्लाई कर चुकी हो या इच्छुक हो तो उसको इस स्कीम की लाभार्थी लिस्ट देखने की जरूरत है। आज के लेख में आप मांझी लाङकी स्कीम की लाभार्थी सूची और स्कीम के फायदे लेने की जानकारी लेंगे।
मांझी लाडकी बहिन योजना के उद्देश्य
- योग्य महिला को हर महीने 1500 रुपए की रकम मिलेगी।
- महिला की आर्थिक दशा बेहतर होगी और वो आत्मनिर्भर होगी।
- महाराष्ट्र सरकार की तरफ से स्कीम में 46 हजार रुपए का बजट तय हो चुका है जिससे अधिकांश महिला फायदा ले पाए।
योजना में लाभार्थी लिस्ट देखने का तरीका
- सबसे पहले आपने मांझी बहिना स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट mukhyamantrimajhiladkibahinyojana.in को ओपन करना है।
- होम पेज में “लाभार्थी सूची”/ “Beneficiary List” के ऑप्शन को चुने।
- लिस्ट देखने में सबसे पहले आपने अपने जिले को चुनना है।
- फिर आपने जरूर डीटेल्स जैसे गांव या शहर के नाम, ब्लॉक आदि को दर्ज करना है।
- प्रत्येक डीटेल्स को ठीक से दर्ज करने पर आपने “लिस्ट चेक करें” विकल्प को चुनना है।
- अब आपको स्क्रीन पर योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना है।
- लिस्ट में नाम होने पर आपको प्रत्येक महीना 1,500 रुपए की मदद मिलने लगेगी।
मांझी लाडकी बहिन योजना में तय पात्रता
- केवल महाराष्ट्र की महिलाएं ही आवेदक होगी।
- महिला की उम्र 21 साल या इससे ज्यादा हो।
- पारिवारिक सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम हो।
- आवेदक महिला कोई सरकारी या राजनीति की पोस्ट पर काम न करती हो।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- आईडी
- ऐड्रेस प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- BPL कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- मोबाइल नंबर।
स्कीम में दी जाने वाली आर्थिक मदद
स्कीम के अंतर्गत योग्य महिला को प्रतिमाह में 1,500 रुपए की आर्थिक मदद अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी। इस मदद की रकम को प्रदेश सरकार देती है और यह महिला को मजबूत करने के लिए शुरू हुई है जिससे वो अपनी जरूरतों की पूर्ति कर पाए।
मांझी लाडकी बहिन योजना में फायदे लेने का तरीका
यदि कोई स्कीम में आर्थिक मदद पाना चाह रहा हो तो सबसे पहले उसको स्कीम में अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई प्रोसेस हो जाने पर आपने लाभार्थियों की लिस्ट में अपने नाम को देखना है। यदि इस लिस्ट में नाम होगा तो आप हर माह में 1,500 रुपए की मदद रकम मिलना शुरू होगी।