News

Top 8 Work from Home Jobs for Students: छात्र रोजाना ₹900 से 1600 घर बैठे कमाए

Work From Home Jobs: स्टूडेंट्स घर से ऑनलाइन जॉब करके 900 से 1,600 रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन, फ्रीलांस सबटाइटल राइटिंग, लोगो और थंबनेल डिजाइन, रील्स बनाना, आर्टिकल लेखन, और फोटो/वीडियो एडिटिंग जैसी नौकरियों में अच्छी कमाई की संभावना है।

By Akshay Verma
Published on

work-from-home-jobs-for-students

इंटरनेट और स्मार्टफोन के कारण काफी ऐसे जॉब है जोकि स्टूडेंट्स घर से ही कर लेते है। ऐसे में एजुकेशन के साथ इनकम करना जारी रहता है। आज के लेख में ऐसे ही बढ़िया जॉब की जानकारी देंगे जोकि हर दिन 900 से 1,600 रुपए तक की इनकम दे सकेंगे।

स्टूडेंट के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन

ऑनलाइन ट्यूशन

ऑनलाइन ट्यूशन देकर स्टूडेंट्स घर से इनकम हो जाती है। किसी खास सब्जेक्ट की अच्छी समझ हो तो इसकी ऑनलाइन ट्यूशन से प्रतिदिन 900 से 1,600 रुपए तक ले सकेंगे। काफी वेबसाइट जैसे Byju’s, वेदांतु, जूम की ऑनलाइन क्लास लें सकते है। अपना Youtube चैनल पर भी ट्यूशन दे सकते है।

फ्रीलांस सबटाइटल राइटिंग जॉब

कई वीडियो में सबटाइटल की डिमांड जोरों पर है और जो भी अंग्रेजी/ हिंदी के जानकर हो तो वो अच्छी टाइपिंग स्पीड होने पर ये जॉब कर सकेंगे। यहां वीडियो या शो के सबटाइटल को लिखना होगा और हर दिन 1 हजार रुपए तक इनकम होगी। इन कामों को आप Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइट से पा सकेंगे।

लोगो डिजाइन करना

क्रिएटिव जॉब करनी हो तो डिजाइनिंग कर सकते है। अब कई छोटे-बड़े बिजनेस अपने खास और बढ़िया लोगो की डिमांड कर रहे है। ये काम आप Adobe Illustrator या Pixel Lab आदि टूल्स से पूरा कर सकेंगे। आप Fiverr या Upwork से कस्टमर से जुड़ सकेंगे और 100 से 1,500 रुपए तक ले सकेंगे।

रील्स बनाकर इनकम करें

आज सोशल मिडिया का क्रेज काफी बढ़ चुका है और ट्रेंड्स के जानकर रील्स बनाकर इनकम कर सकते है। आपकी रील्स में क्रिएटिविटी और ट्रेडिंग कंटेंट अवश्य हो। बढ़िया रील्स से आप रोजाना 900 से 1,200 रुपए तक कमा सकेंगे।

ये भी देखें आंगनवाड़ी भर्ती 2024: बिना परीक्षा के अब पाएं नौकरी

Anganwadi Bharti 2024: हजारों पदों पर बिना परीक्षा की भर्ती, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

थंबनेल डिजाइन करना

यूट्यूब और अन्य फ्लैटफॉर्म में वीडियो के दर्शकों को बढ़िया थंबनेल देना होता है। यदि आपके पास फोटो एडिटिंग की जानकारी हो तो यह आसान होगा। Canva, Photoshop आदि टूल्स से अच्छे थंबनेल बन जायेंगे। एक थंबनेल से आपको 300 से 800 रुपए तक मिलेंगे।

फ्रीलांसर आर्टिकल लिखना

यदि आप अलग-अलग बातों पर रिसर्च करके लिखना चाहते हो तो फ्रीलांसर आर्टिकल लिख सकते है। यहां पर आपने ब्लॉग्स, वेबसाइट और मैगजीन के लिए आर्टिकल्स लिखने है। आपको कई विषय जैसे हेल्थ, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, ट्रैवल और फूड आदि पर लिखना होगा। सही क्वालिटी देने पर हर आर्टिकल के 300 से 1,500 रुपए मिल जायेंगे। आप Fiverr, Upwork, Guru, PeoplePerHour और Freelancer पर काम कर सकते है।

फोटो/ वीडियो एडिट करें

फोटो/ वीडियो एडिटिंग काफी फेमस हो रही है। काफी Youtuber, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और काफी बिजनेस सोशल मीडिया पोस्ट पर एडिटिंग करवाते है। Photoshop, Premiere Pro or Final Cut Pro आदि टूल्स से प्रोजेक्ट कर सकेंगे। ऐसे में आप हर दिन 900 से 1,600 रुपए तक कमा सकेंगे।

ये भी देखें किरायेदार ध्यान दें! रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन 10 पॉइंट्स का रखें खास ख्याल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

किरायेदार ध्यान दें! रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन 10 पॉइंट्स का रखें खास ख्याल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

Leave a Comment