News

Sahara India: पहले कर लें ये काम, तभी मिलेगा Sahara India का पैसा रिटर्न

Sahara India Refund: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए राहत की खबर है, जल्द ही निवेशकों को रिफंड मिलने की संभावना है। रिफंड के लिए आवश्यक प्रक्रिया, जैसे आवेदन और डॉक्यूमेंट अपलोड करना, जरूरी है। पहली सितंबर से रिफंड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

By Akshay Verma
Published on

sahara-india-money-refund-update

यदि आप सहारा इंडिया कम्पनी में निवेश कर चुके है तो आपको इस खुशखबरी पर गौर करना चाहिए। सहारा इंडिया की तरफ से अपने निवेशक को पैसे रिफंड करने का टाइम पास आ गया है। इस नए नोटिस के मुताबिक, कंपनी की तरफ से जल्दी ही रिफंड किया जाएगा। वैसे इस रिफंड में आपको कुछ अहम प्रक्रिया को करना पड़ेगा।

निवेशकों की उम्मीद और हालात

सहारा इंडिया की गिनती बड़ी और मशहूर कंपनी में होती है और लाखों निवेशक इसमें पैसा लगा चुके थे। उन सभी को कंपनी का वादा था कि पैसे दोगुने होकर रिटर्न होंगे। इसी विश्वास से काफी लोगों ने सहारा की सोसायटी योजना में निवेश किया था। वक्त के साथ सहारा इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली किंतु बीते 15 सालो में निवेशकों के पैसे रुके हुए है। अब वो लोग अपने पैसे की वापसी की डिमांड कर रहे है।

पहले इस जरूरी प्रक्रिया को कर लें

जो निवेशक सहारा इंडिया में रिफंड का आवेदन कर चुके हो तो उनको अच्छी खबर मिलने की संभावना बनी है। खबर है कि पहली सितंबर से इन लोग को रिफंड मिलने वाला है। वैसे काफी निवेशक अब तक पैसे का आवेदन नही कर चुके हो और उन्होंने डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड नहीं किया हो तो वो ये रिफंड नही पा सकेंगे। इस कारण से अपने रिफंड को तय करने को हर जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण करना है।

ये भी देखें cidco-extends-lucky-draw-date-for-902-homes-in-navi-mumbai-applications-open-until-october-25

CIDCO Lottery 2024 Lucky Draw Date Extended: सीडको लकी ड्रा की तारीख एक्सटेंड, अब 25 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन, 902 घरों के लिए निकलेगी लॉटरी

सहारा इंडिया की ऑफिसियल पुष्टि

वैसे सहारा इंडिया की तरफ से अब तक पहली सितंबर में रिफंड देने के ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है किंतु अनुमान है कि शीघ्रता से यह सूची घोषित हो जाने वाली है। जब भी ये सूची आएगी तो इसको सहारा इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट में डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने प्रोसेस पूरा करना होगा। इस सूची में अपने नाम को देखकर ये सुनिश्चित करें कि आपको रिफंड के पैसे मिल रहे है।

सहारा इंडिया के निवेशक को रिफंड दिए जाने की न्यूज काफी राहत वाली है किंतु ये अनिवार्य है कि आपने हर जरूरी काम को टाइम पर पूर्ण किया हो। अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके पैसे का क्लेम करें जिससे आपको पैसे वापसी मिल पाए।

ये भी देखें lpg-to-mutual-funds-share-market-rules-to-change-from-1-nov

दिवाली के अगले दिन से बदल जाएंगे नियम, LPG की कीमत से लेकर म्यूचुअल फंड तक सरकार का बड़ा फैसला, जानें

Leave a Comment