मुंबई के पास नवी मुंबई में सीडको के घर खरीद रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सीडको की तरफ से 902 घरों के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाना है। किंतु अब अप्लाई करने की आखिरी डेट को 25 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। ऐसे इन घरों के लिए 25 अक्टूबर तक अप्लाई हो सकेगा। सीडको भी एप्लीकेशन लेकर 13 नवंबर के दिन लकी ड्रा निकलेगा। इस तरह से लोग भी मुंबई के पास नवी मुंबई में सीडको के घर लेने को तैयार है।
सीडको लकी ड्रॉ से घर लेना
लोगो के पास ज्यादा टाइम आ गया है सीड़को बोर्ड की वेबसाइट lottery.cidcoindia.com से अप्लाई हो सकेगा। पहले इन घरों के अप्लाई प्रोसेस को 27 अगस्त दिन के 12 बजे से शुरू किया था। इन प्रमुख घरों को पीएम आवास स्कीम के अंतर्गत सीडको के कलंबोली, खारघर और घनसोली के वैलिशिल्प, स्वप्नपूर्ति और वास्तुविहार-सेलिब्रेशन आवास परिसर में मौजूद 902 फ्लैटो के लकी ड्रॉ निकलेंगे।
आजच तुमच्या स्वप्नातील घर सुरक्षित करा! 📷
— CIDCO Ltd (@CIDCO_Ltd) October 8, 2024
ऑनलाइन नोंदणीची अंतिम मुदत २५ ऑक्टोबर २०२४ पर्यंत वाढवलेली आहे. खारघर येथील स्वप्नपूर्ती, व्हॅली शिल्प आणि वास्तुविहार गृहसंकुलांमध्ये उपलब्ध असलेल्या अतिरिक्त १९० सदनिकांच्या योजनेचा लाभ घ्या आणि pic.twitter.com/OEOoNjHAWH
अप्लाई प्रोसेस की जानकारी
- सबसे पहले आप CIDCO की ऑफिसियल वेबसाइट lottery.cidcoindia.com को ओपन करें।
- अब आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि जरूरी डीटेल्स डालकर “सबमिट” बटन दबाए।
- ऑनलाइन भुगतान की रकम भरे।
- इसके बाद मिली रसीद का प्रिंटआउट प्राप्त करें।
फ्लैट की कीमत
सीडको की तरफ से जिन घर की लॉटरी निकलने वाली है उनमें खारघर में EWS में 31 घर जोकि 26.49 लाख रुपए तक की कीमत के रहते है। कलंबोली में EWS के लिए 6 घर है जोकि सामान्य रुपए 26.32 लाख रुपए के है। घनसोली में EWS के लिए 1 घर है जो कि सामान्य रूप से 26.09 लाख रुपए के है।
ऐसे ही खारघर में जनरल कैटेगरी को लेकर 143 घर है जो कि 37.95 लाख रुपए में आते है। ऐसी ही घनसोली में जनरल कैटेगरी 31 घर है जो कि 36.72 लाख रुपए के है।