Sarkari Yojana

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को नहीं मिलेंगे पैसे, लाभार्थियों ने कर दी ये गलती, ऐसे सुधारें

Pension Yojna Update: सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए आधार लिंक अनिवार्य किया है। गाजीपुर जिले में 32,000 पेंशनर्स ने इसे नहीं जोड़ा है, जिससे उनकी पेंशन रुकेगी। eKYC के बिना भविष्य में पेंशन भुगतान संभव नहीं होगा।

By Akshay Verma
Published on

old-age-widow-disabled-pensioners-not-get-money

सरकार की तरफ से वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनर्स को आधार से जोड़ने को लेकर निर्देश जारी हो चुके है। किंतु अभी गाजीपुर जिले में ही 32,000 पेंशनर्स ने आधार से जोड़ने का काम नहीं किया है। इस बारे में विभाग भी लगातार निर्देशों को जारी करने में लगा है। पेंशन विभाग भी 31 अगस्त तक आधार फीड न होने वाले लोगो की पेंशन रोकने वाला है।

काफी पेंशनर्स की पेंशन रुकेगी

विभाग के मुताबिक अभी तो पेंशन का भुगतान कर दिया है किंतु अब से इनको बगैर eKYC के आगे से पेंशन नहीं मिलने वाली है। सरकार की यह कोशिश काफी योजना में फ्रॉड और घपले के बाद सही लोगो तक फायदा पहुंचाने को हुई है।

इस सिस्टम के शुरुआत होने के बाद ही काफी योजनाओं में अनियमितता पकड़ी गई है। पीएम किसान से पेंशन तक में काफी अयोग्य लाभार्थी पकड़े गए। समाज कल्याण विभाग भी वृद्धा पेंशन पर काफी मौके दे चुका है।

खाते में नहीं आएगी पेंशन

इस तरह से विभाग की स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन का पेमेंट नहीं होगा। काफी वृद्ध इस कारण से आधार की फीडिंग में सक्रिय हुए है किंतु बहुत से पेंशनर्स अभी भी निष्क्रिय है। आंकड़ों को देखें तो अब तक 26213 वृद्ध, 3613 दिव्यांग और 4510 विधवा पेंशनर्स की आधार फीडिंग नही हो पाई है। इस वजह से इनकी पेंशन रुकने का भय बना हुआ है।

ये भी देखें Latest-farmers-who-doing-natural-farming-get-a-grant-of-rs-33000-for-purchasing-cows

33000 रुपये की मदद और आठ हजार की सब्सिडी, किसानों को देगी ये सरकार, जानिए कैसे मिलेगी यह रकम?

ऑफिस से समाधान पाए – अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने पत्रकारों को बताया कि पेंशन लेने वाले प्रत्येक योग्य पेंशनर्स को eKYC करना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन की पेमेंट न हो सकेगी। इस काम में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पेंशनर्स अपने ऑफिस में जा सकते है और वो इसका हल देंगे।

घर से ही आधार का स्टेटस देखे

अधिकारी बताते है कि सभी पेंशनर्स अपने घर एस ही बैंक खाते में आधार सीड होने का स्टेटस देख सकेंगे। इस काम को वो माय आधार की वेबसाइट से कर सकते है। वेबसाइट ओपन करके इसके होम पेज में “बैंक सीडिंग स्टेटस” विकल्प को चुनकर अपना आधार नंबर दर्ज करना है। क्लिक करने पर आपके सामने बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग का स्टेटस दिखाई देगा।

सरकार वृद्धा पेंशन बढ़ा चुकी है

यूपी में वर्तमान में 56 लाख वृद्धजनों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का फायदा मिलता है। इस विधानसभा इलेक्शन से पहले ही बीजेपी की सकते ने जनवरी 2022 में पेंशन की रकम को हर महीना 500 से 1,000 रुपए किया था। ऐसे में बढ़ी हुई पेंशन का फायदा लेने में पेंशनर्स का आधार सीडिंग करना एकदम ही जरूरी हो जाता है।

ये भी देखें UP Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी वर्कर के 9670 पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

UP Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी वर्कर के 9670 पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Leave a Comment