News

दिवाली सरप्राइज! मात्र 699 रुपये में मिल रहा मोबाइल फोन, लिमिटेड पीरियड ऑफर

JioBharat 4G Phone: जियो ने दिवाली पर 4G फोन पर 30% छूट का ऑफर दिया है, जिसमें 999 रुपए का फोन अब 699 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन में 123 रुपए के रिचार्ज पर मुफ्त कॉल, डेटा, जियो सिनेमा, डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाएं हैं।

By Akshay Verma
Published on

jiophone-only-in-699-rupees

भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी जियो की तरफ से बीते दिनों ही प्रीपेड मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को दिवाली धमाका ऑफर का फायदा मिला है। कंपनी 899 रुपए और 3,599 रुपए के रिचार्ज प्लान में 3,350 रुपए के बेनिफिट्स देने की घोषणा कर चुकी है। अब मुकेश अंबानी की ऑनरशिप वाली कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से दिवाली सरप्राइस में ग्राहकों को जियो भारत 4G फोन पर 30% की छूट मिल रही है।

जियो फोन पर खास दिवाली ऑफर

एक लिमिटेड टाइम पीरियड के ऑफर के टप में 999 रुपए के जियो मोबाइल फोन को 699 रुपए की खास कीमत पर बाजार में उतारा जा रहा है। इस जियो फोन पर 123 रुपए का रिचार्ज हो जाएगा और इस मासिक टैरिफ प्लान में असीमित मुफ्त वाइस कॉल, 14 GB का इंटरनेट डेटा भी मिल रहा है।

सिर्फ 9 महीने में कीमत पूरी

यह 123 रुपए के मंथली रिचार्ज का प्लान अन्य ऑपरेटर से 40% सस्ता रहता है चूंकि दूसरे ऑपरेटर इसी तरीके के रिचार्ज पर मासिक न्यूनतम 199 रुपए ले रहे है। इस तरह से जियो मोबाइल के ग्राहक को प्रतिमाह में 76 रुपए की सेविंग मिल रही है और वो फोन के मूल्य को सिर्फ 9 महीने में ही पूरा कर लेगा। ऐसे में 9 महीने तक रिचार्ज कर लेने पर जियो यूजर्स को यह फोन एकदम फ्री पड़ रहा है।

फोन में ये सर्विस मिलेगा

ग्राहकों के लिए ये केवल फोन नही है बल्कि उनका 2G से 4G में आने का गोल्डन चांस है। इस फोन में यूजर्स को 455 से ज्यादा लाइन TV चैनल, मूवी प्रीमियर और लेटेस्ट मूवी, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम्स, जियो सिनेमा की हाईलाइट्स, डिजिटल पेमेंट, QR कोड स्कैन आदि के फायदे मिल रहे है।

ये भी देखें यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में होगा बदलाव देर से होंगे UP Board Exam, जानिए कब हो सकती है तारीखों की घोषणा!

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में होगा बदलाव देर से होंगे UP Board Exam, जानिए कब हो सकती है तारीखों की घोषणा!

इसके अलावा जियोपे और जियोचैट आदि प्रीलोडेड एप भी फोन में मिलने वाले है। इच्छुक लोग जियोभारत 4G फोन को जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकेंगे।

JioBharat 4G प्लान में फायदे

कंपनी जियोभारत 4G के फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दे रही है और यह HD कॉलिंग की सुविधा में आ रहा है। साथ ही यूजर को UPI पेमेंट और जियो मनी की सर्विस भी मिल रही है। मनोरंजन के मामले में यूजर्स जियो सिनेमा और OTT सेवाओं का मजा ले सकेंगे। फोन में 2500mAh की बैटरी का पावर बैकअप मिल रहा है और फोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक मिल रहा है।

फोन के खास फीचर्स

फोटो/ वीडियो क्लिक करने को फोन में 0.03mp का रियर कैमरा मिलेगा और यूजर्स को कैमरा, टॉर्च, FM रेडियो आदि के भी फायदे मिल जायेंगे। यूजर्स को फोन में 128GB माइक्रो एसडी कार्ड का फायदा मिलेगा। जियो के इस 4G फोन में सिम लॉक्ड की सर्विस भी मिल रही है। फोन में 23 स्थानीय भाषाओं में सिम की डिलीवरी का मौका मिल रहा है।

ये भी देखें Coal India Recruitment 2024: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी ₹1.6 लाख से ज्यादा, ऐसे करें अप्लाई

Coal India Recruitment 2024: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी ₹1.6 लाख से ज्यादा, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Comment