झारखंड में सीएम बनते ही चंपई सोरेन की तरफ से प्रदेश के नागरिकों के लिए लाभकारी घोषणा होने लगी है । जैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय हो या साल 2027 तक अबुआ आवास स्कीम के अंतर्गत 20 लाख लोगो को मकान देने का वायदा हो। इसी क्रम में उन्होंने ज्यादा निर्णय लेते हुए राज्य की प्रत्येक महिला और SC/ST वर्गों के पुरुषों को बड़ा गिफ्ट दिया है।
इन वर्गो को पेंशन में फायदा
सीएम सोरेन की तरफ से स्वयं अपने सोशल मीडिया एक्स खाते से इस बारे में बताया गया है। वे कहते है कि झारखंड राज्य की सामाजिक दशाओं को समझकर हमारी सरकार सीएम राज्य वृद्धावस्था पेंशन स्कीम को शुरू करने वाली है। इसके अंर्तगत प्रत्येक महिला और एससी/एसटी वर्ग के पुरुष 50 साल की उम्र होने पर मासिक पेंशन का फायदा ले सकेंगे। प्रदेश सरकार योजना के लिए खास मिशन भी चलाने लगी है।
इन लोगो को मिलेगी पेंशन
झारखंड के मुख्यमंत्री के घोषणा के मुताबिक, राज्य की महिलाएं और SC/ST वर्ग के पुरुष वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के फायदे ले सकते है। इनमें 50 साल की आयु पार कर चुके लोगो को ज्यादा मिलेगा। इससे पहले यह फायदा 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी ले पा रहे थे।
इस तरह से पेंशन लेनी होगी
इच्छुक और योग्य नागरिक इस झारखंड वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते है। ऑफलाइन में उम्मीदवार को अपने ब्लॉक या तहसील से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म में मांगी गई डीटेल्स को सही दर्ज करना है और जरूरी दस्तावेज फॉर्म में संलग्न करके ऑफिस में सबमिट करना होगा।
यदि ऑनलाइन अप्लाई करना हो तो आधिकारिक वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर अप्लाई प्रोसेस करना होगा।
100 यूनिट नहीं, 125 यूनिट फ्री बिजली
मुख्यमंत्री सोरेन की तरफ से थोड़े दिनों पूर्व ही ऐलान किया था कि जल्दी ही बिजली की सब्सिडी में वृद्धि होगी। इस तरह से लोगो को 100 यूनिट बिजली के स्थान पर 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा। सीएम की तरफ से इस बारे में ऊर्जा विभाग को इसका प्रपोजल भी बनाने के निर्देश दिए है।
20 लाख लोगो को घर देंगे
मुख्यमंत्री सोरेन की तरफ से दुमका में अबूआ आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र को बांटने का काम हुआ है। उन्होंने साल 2027 तक प्रदेश में 20 लाख लाभार्थियों को योजना में घर देने का एलान भी किया। वे साफ करते है कि इस स्कीम में कोई बिचौलिया नहीं होगा और शिकायतें आने पर डायरेक्ट ऐक्शन लेंगे।
सीएम ग्राम गाड़ी स्कीम शुरू होगी
झारखंड वासियों को सीएम की तरफ से ग्राम गाड़ी स्कीम का भी फायदा मिलेगा। यह स्कीम गांव और दूरस्थ जनजाति के इलाकों में सड़क यात्रा को अच्छा करेगी। पहले फेज में 250 बसे संचालित होगी।