Sarkari Yojana

इस दिवाली बढ़िया ऑफर के साथ लगवाएं 3kW का सोलर सिस्टम, सरकार भी देगी इतनी सब्सिडी

3kW Solar System: 3 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम से घर की बिजली जरूरतें पूरी की जा सकती हैं, जिससे 450 यूनिट प्रति माह बिजली का खर्च शून्य हो जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारें ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी देती हैं, जिससे 42,000 रुपये में सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जा सकता है।

By Akshay Verma
Published on

3kw-solar-system-at-affordable-price-with-subsidy-details

इस दौर में एक 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को घर में काफी अधिक यूज किया जाने लगा है। इसकी वजह अधिकतर घरों में प्रतिमाह 450 यूनिट बिजली का खर्च होता है। एक 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से ये बिजली की नीड पूरी हो जाएगी और बिजली के बिल को भी जीरो कर सकते है।

इस कारण आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करके सरकार से सब्सिडी पा सकते है। इस लेख में आपको 3kW के सोलर सिस्टम से फ्री बिजली पानी की डीटेल्स देंगे।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम

घर में सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने पर पहले ठीक सिस्टम कैपेसिटी को चुनने में बिजली खर्च की जानकारी जरूरी है। एक 3 किलोवाट के सोलर पैनल से हर दिन 15 यूनिट बिजली मिलेगी जोकि सिस्टम में यूज हो रहे डिवाइस पर डिपेंड होगी। इस सोलर सिस्टम का कुल खर्च सोलर सिस्टम के टाइप से तय होगा।

एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का कुल खर्च 1.35 लाख से 2 लाख रुपए आएगा और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का कुल खर्च 1.60 लाख से 2.40 लाख रुपए होगी। वही हाईब्रीड सोलर सिस्टम का कुल खर्च 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक आएगा।

ये भी देखें pm-kisan-18th-installment-date

PM Kisan 18th Installment: पीएम किसान योजना की 2000 रुपए की 18वी क़िस्त जारी

3kW सोलर पैनलों को कम खर्च पर लगाना

केंद्र और प्रदेश की सरकार से ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिल रही है। इस पर केंद्र की तरफ से 78 हजार रुपए की सब्सिडी तो प्रदेश सरकार 30 हजार रुपए की सब्सिडी देगी। ऐसे टोटल सब्सिडी 1.08 लाख रुपए होगी। 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का कुल खर्च 1.50 लाख रुपए आ जाएगा। किंतु आप सिर्फ 42 हजार रुपए में सोलर सिस्टम लगा सकेंगे।

सोलर पैनल सिस्टम से फायदे जाने

  • सोलर सिस्टम इंस्टाल करके बिजली का बिल जीरो होगा।
  • वर्षो तक सिस्टम से फ्री बिजली का फायदा होगा।
  • सोलर सिस्टम का खर्च बिजली की सेविंग से 4-5 वर्षो में वसूल होगी।
  • एक्सट्रा बिजली को बेचकर इनकम का सोर्स मिलेगा।
  • एकमुश्त सोलर सिस्टम इंस्टाल होने पर 20-25 वर्षों तक बिजली मिलेगी।
  • सोलर सिस्टम पॉल्यूशन नही करते है।

पीएम मोदी की सोलर योजना

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों “प्रधानमंत्री सूर्योदय स्कीम” की घोषणा की है। यह स्कीम देशभर के 1 करोड़ परिवारों की छत पर सोलर सिस्टम लगाने वाली है। यदि किसी घर के एक महीने का बिजली बिल 2,500 से 3,000 रुपए आता हो तो सोलर सिस्टम से ये कम होकर 8 रुपए/ दिन मतलब 240 रुपए प्रति महीना का रह जाएगा।

सोलर सिस्टम को लगाने का तरीका

  • फॉर्म को सबमिट करने के करीब 20 से 25 दिन में स्वीकृति मिलेगी।
  • इसके 10 से 15 दिन के अंदर सोलर पैनलों को इंस्टॉल करेंगे।
  • एक्सट्रा बिजली को ग्रिड पर शेयर करने को नेट मीटिंग होगी।

ये भी देखें PM Yasasvi Scholarship 2024: सभी छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, अभी आवेदन करें

PM Yasasvi Scholarship 2024: सभी छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपये की स्कॉलरशिप, अभी आवेदन करें

Leave a Comment