News

बड़ी खबर! M.J.C कार्ड पर शुरू हुई 9120 रुपए की राशि, ऐसे करें मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई Manrega Job Card Apply Online

Manrega Job Card Online: मनरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण परिवारों को प्रति वित्त वर्ष 100 दिन के न्यूनतम रोजगार की गारंटी देता है। इसे ग्राम पंचायत जारी करती है, और इसके लिए कोई फीस नहीं लगती। लाभार्थी को मिनिमम मजदूरी, बेरोजगारी भत्ता, और 33% महिला आरक्षण मिलता है।

By Akshay Verma
Published on

manrega-job-card-apply-online

केंद्र सरकार काफी सालो से मनरेगा जैसी अहम स्कीम के जारी रखे है जो कि देश के ग्रामीण इलाकों में रोजगार को तय करती है। यह स्कीम गांव के परिवारों को एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ देती है। मनरेगा जॉब कार्ड लाभार्थी के लिए एक जरूरी दस्तावेज है जो कि उसको कार्य पाने और पैसे लेने में हेल्प करता है।

बीते दिनों सोशल मिडिया में एक न्यूज आई है कि मनरेगा कार्ड से 9,120 रुपए मिलेंगे। आज हम आपको मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के ऑनलाइन तरीके की जानकारी देंगे।

मनरेगा जॉब कार्ड की जानकारी

मनरेगा जॉब कार्ड एक ऑफिसियल डॉक्यूमेंट्स होता है जो कि मनरेगा स्कीम के अंतर्गत रजिस्टर्ड फैमिली को मिलता है। इस कार्ड से फैमिली के बालिग लोग रोजगार मांगने और पाने के हकदार होंगे। इस कार्ड में फैमिली के लोगों की डीटेल्स, फोटो और रोजगार के डीटेल्स होंगे।

ये भी देखें सेविंग अकाउंट में कैश जमा करने में न करें ये गलती वरना देना होगा 60% टैक्स, Saving Account Cash Deposit Limit

सेविंग अकाउंट में कैश जमा करने में न करें ये गलती वरना देना होगा 60% टैक्स, Saving Account Cash Deposit Limit

जॉब कार्ड से जुड़ी खास बातें

  • ग्राम पंचायत जारी करती है।
  • जॉब कार्ड की वैलिडिटी 5 सालो की होती है।
  • गांव के परिवारों को लक्षित समूह बनाते है।
  • कार्डधारक को 100 दिन सालाना के मिनिमम रोजगार की गारंटी होती है।
  • कार्ड बनाने में कोई फीस नहीं ली जाती।
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो की जरूरत होगी।
  • लाभार्थी को गारंटी के साथ रोजगार और मिनिमम मजदूरी मिलेगी।
  • जॉब कार्ड को 5 सालो बाद रिन्यू करना होगा।

जॉब कार्ड से ये सभी फायदे मिलेंगे

  • लाभार्थी को प्रत्येक वित्त वर्ष में न्यूनतम 100 दिन का काम मिलेगा।
  • प्रदेश सरकार से तय मिनिमम मजदूरी मिलेगी।
  • 15 दिन तक रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
  • व्यक्ति के घर से 5 किमी के भीतर ही रोजगार मिलेगा।
  • 33 फीसदी रोजगार में महिलाओ आरक्षण मिलेगा।
  • कार्य करते हुए एक्सीडेंट या मौत होने पर मुआवजा मिलेगा।
  • कार्ड से बैंक अकाउंट ओपन करने में मदद होगी और मजदूरी सीधे अकाउंट में आएगी।

ऐसे लोगो को मिलेगा जॉब कार्ड

  • व्यक्ति की आयु 18 साल या ज्यादा हो।
  • ग्रामीण इलाके में निवास करता हो।
  • घर के कोई मेंबर पहले से जॉब कार्ड न रखता हो।
  • व्यक्ति शारीरिक काम करने को इच्छुक हो।
  • आवेदक का आधार कार्ड और बैंक अकाउंट हो।

इन दस्तावेजों से जॉब कार्ड बनेगा

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड (यदि हो)
  • ऐड्रेस प्रूफ।

जॉब कार्ड से 9,120 रुपए का सच

जॉब कार्ड से 9,120 रुपए मिलने की खबर पूरी तरह से ठीक नही है। मनरेगा में रोजगार के दिन के अनुसार पेमेंट मिलेगी और 9,120 रुपए की रकम का खास पेमेंट नहीं होगा। मनरेगा की मजदूरी राज्यों के मुताबिक अलग रहती है तो किन्हीं प्रदेशों में ये दर 9,120 रुपए हर महीना लगभग हो सकती है किंतु ये एकसाथ नहीं मिलेगी।

ये भी देखें लोन लेते समय बैंक कैसे लगाते हैं चूना? जानें RBI के नए नियम और बचाव के उपाय

लोन लेते समय बैंक कैसे लगाते हैं चूना? जानें RBI के नए नियम और बचाव के उपाय

Leave a Comment