News

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5272 पदों पर भर्ती, आज ही भरें फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC ANM Jobs: UPSSSC ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर 5,272 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर है। PET 2023 स्कोरधारी उम्मीदवार पात्र हैं। चयन हेतु लिखित परीक्षा और आवश्यक योग्यता अनिवार्य है।

By Akshay Verma
Published on

mahila-swasthya-karyakarta-bharti-2024

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से काफी पोस्ट में भर्ती को लेकर नोटिस आया है। जरूरी योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस नोटिस में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पोस्ट पर भर्ती होगी। वेबसाइट ने योग्य उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

इस तारीख तक आवेदन होंगा

योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकेंगे और इसके लिए अंतिम तारीख 27 नवंबर रखी है। इस भर्ती के तहत 5,272 पोस्ट पर भर्ती होने वाली है। इस पोस्ट पर 28 अक्टूबर से आवेदन की शुरुआत हुई है और 4 दिसंबर तक आवेदन में बदलाव की परमिशन है।

ये उम्मीदवार मौका पा सकेंगे

  • इस महिला स्वास्थ्य भर्ती मिशन के अंतर्गत सिर्फ उन्ही लोगो को आवेदन का मौका है जोकि UPSSSC PET 2023 में सम्मिलित होकर स्कोर कार्ड को पाए है।
  • योग्य उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग (PET 2023) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मिले मार्क्स के अनुसार होने वाली है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार का किसी मान्य बोर्ड से क्लास 12 उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य है।

उम्मीदवार के चुनने का तरीका

उम्मीदवार को इन पोस्ट पर भर्ती के लिए एक लिखित एग्जाम को भी देना होगा और इसकी तारीख जल्दी ही जारी होगी। आयोग के मुताबिक, नोटिस में रिक्त पोस्ट के 15 गुने के बराबर कैंडिडेट्स को PET 2023 मार्क्स को देखकर लिखित एग्जाम में शॉर्टलिस्टिंग होगी।

ये भी देखें Voter-id-card-apply-online

Voter ID Card Apply Online: वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश में 2 सालो तक सर्विस करके NCC ‘B ‘ प्रमाण पत्र वाले कैंडिडेट्स को मिलेगी। योग्य कैंडिडेट्स को 1 वर्ष, 6 माह या 2 वर्ष के ANM ट्रेनिंग कोर्स (प्रसूति से जुड़ा 6 माह की ट्रेनिंग के साथ) को भी जरूरी रखा है।

आवेदन में इतनी फीस देनी है

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पोस्ट पर अप्लाई करने में उम्मीदवार को 25 रुपए की फीस भी देनी है। इस फीस का भुगतान ऑनलाइन या SBI चालान के माध्यम से कर सकते है।

UPSSSC-ANM की भर्ती में आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में UPSSSC PET 2024 के क्रेडेंशियल को यूज करके Login होना है।
  • जिस पोस्ट पर अप्लाई करना हो तो उसकी “भर्ती परीक्षा” को चुने।
  • जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, पता, योग्यताओं आदि को दर्ज करके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन को भरकर जरूरी फीस की पेमेंट कर दें।
  • फॉर्म में दी गई डीटेल्स को एक बार फिर से चेक करें।
  • सभी की डिटेल्स ठीक होने पर फॉर्म को जमा करके प्रिंटआउट को अपने पास रखे।

ये भी देखें होटल रूम बुकिंग के आसान नियम: अनमैरिड कपल्स के लिए रूम बुकिंग के आसान नियम! जानें कैसे बिना परेशानी मिल सकता है कमरा

होटल रूम बुकिंग के आसान नियम: अनमैरिड कपल्स के लिए रूम बुकिंग के आसान नियम! जानें कैसे बिना परेशानी मिल सकता है कमरा

Leave a Comment