अब अक्तूबर महीना भी कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगा और आखिरी तारीख यानी 31 अक्तूबर में ही दिवाली भी है। नए महीने में ही पैसे से संबंधित 5 नियम बदलने वाले है जिसमें LPG सिलेंडर के दाम से लेकर म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट के नियम आते है। अब आपको बता देते है कि ऐसे बदलाव से आपकी जेब पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
वैसे यह जान ले कि हर एक महीने की शुरुआत में काफी नियम बदल जाते है। गवर्नमेंट और निजी कंपनियों में नियम बदलते है जो कि सीधे सामान्य लोगों से जुड़े होते है।
LPG सिलेंडर की कीमत
सामान्य रूप से सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में घरेलू और व्यवसाई LPG सिलेंडर के मूल्य बदले जाते है। इसी तरीके से नवंबर की पहली तारीख से LPG सिलेंडर के मूल्य भी बदल सकते है।
म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव
जो लोग शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हो तो उन्हें ये नया नियम सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। नवंबर महीने से SEBI की तरफ से इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकथाम को लेकर नए नियम बने है जो कि पहली तारीख से मान्य होंगे। म्यूचुअल फंड यूनिट्स को भी SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग नियम में सम्मिलित कर दिया है।
क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे
भारत का टॉप पब्लिक बैंक SBI अपने क्रेडिट कार्ड से एक स्टेटमेंट साइकिल में 50,000 रुपए से अधिक के यूटिलिटी बिल के भुगतान के ऊपर 1% एक्सट्रा चार्ज लेने वाला है। बैंक ने शौर्य/ डिफेंस क्रेडिट कार्ड के अलावा प्रत्येक अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का फाइनेंस चार्ज बदलेगा।
मेसेज ट्रेसबिलिटी
इनके अतिरिक्त नवंबर की शुरुआत से मेसेज ट्रेसबिलिटी लागू होने के निर्देश जारी हुए है। इस तरह से कॉल के अलावा मैसेज की चेकिंग HBI हो सकती है। सरकार इस नियम से फेक कॉल और स्पैम की रोकथाम करने की तैयारी में है।
इस तरह की फेक कॉल और स्पैम को खास कीवर्ड के माध्यम से ट्रेस किया जा सकेगा। इस नियम से टेलीकॉम सेक्टर की Jio, Airtel और अन्य कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा दे सकेगी।
ATF और CNG-PNG के मूल्य
हर महीने की शुरू होने पर ऑयल कंपनियों की तरफ से LPG सिलेंडर के मूल्य को बदलने सहित CNG-PNG और ATF के मूल्य को बदला जाता है। बीते महीने में एयर फ्यूल के मूल्य में कमी हुई है और नवंबर में भी इसके मूल्य में कमी के अनुमान लग रहे है।
नवंबर के ज्यादा बैंक हॉलीडे
नवंबर के त्योहार, पब्लिक हॉलिडे और विधानसभा इलेक्शन को लेकर कराई बैंक हॉलीडे रहेंगे। ऐसे में कुल 13 दिनों तक नवंबर में बैंक का काम नही होगा। हालांकि ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस को यूज कर सकेंगे।