Sarkari Yojana

JMM Samman Yojana Form Download: झामुमो सम्मान योजना फार्म जारी, यहां से करें डाउनलोड

झारखंड सरकार ने "झामुमो सम्मान योजना" शुरू की है, जिसके तहत 18-60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

By Akshay Verma
Published on

jmm-samman-yojana-form-download

झारखंड सरकार की तरफ से एक नई स्कीम को शुरू किया गया है जोकि झामुमो सम्मान योजना है। यह स्कीम प्रदेश की प्रत्येक महिला को हर महीना 2,500 रुपए बैंक अकाउंट में DBT के द्वारा प्राप्त होंगे। सरकार प्रतिवर्ष 30 हजार रुपए हर एक महिला को मिलेंगे। अगर किसी की आयु 18 से 60 साल के मध्य हो तो वो इस स्कीम के योग्य होंगे। इस स्कीम में अप्लाई करने को फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते है।

बीते दिनों में BJP सरकार की तरफ से एक नई स्कीम आई है जो कि महिला को 2,100 रुपए/ महीना देने वाली थी। इसी स्कीम के सामने हेमंत सोरेन सरकार नई स्कीम लेकर आए है जो कि JMM Samman Yojana है। महिलाओं को प्रत्येक महीना 2,500 रुपए देगी।

JMM सम्मान योजना डीटेल्स

आर्गेनाइजेशनझारखंड सरकार
योजनाJMM सम्मान योजना
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक लाभ देना
प्रोत्साहन राशि2,500 रुपए
सालाना राशि30 हजार रुपए
निर्धारित आयु18-60 वर्ष
योजना की शुरूआत9 अक्टूबर 2024
आवेदन की शुरुआत10 अक्टूबर 2024

JMM सम्मान योजना

यह एक सरकारी योजना है जो कि प्रत्येक महिला को 2,500 रुपए की मदद देने वाली है। योजना में लाभार्थी बनने को 18 से 60 साल की आयु वर्ग की महिलाएं योग्य होगी। लाभार्थी 30 हजार रुपए सालाना आर्थिक मदद लेगी।

झामुमो सम्मान स्कीम के उद्देश्य

इस स्कीम का प्रयोजन प्रदेश की हर एक महिला को मजबूत और हर स्थिति में उनको आर्थिक सहायता देना है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और अपने परिवारों को सहूलियत के साथ चला सकेगी। इससे सिर्फ महिलाएं ही फायदा ले सकेगी।

ये भी देखें Old Age Pension: अब 60 नहीं 50 की उम्र से मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, सरकार ने दिया बुजुर्गों को तोहफा

Old Age Pension: अब 60 नहीं 50 की उम्र से मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, सरकार ने दिया बुजुर्गों को तोहफा

झाझुमो सम्मान स्कीम में जरूरी पात्रताएं

  • मूल रूप से झारखंड की ही महिलाएं योग्य होगी।
  • 18 से 60 साल आयु वर्ग की महिला फायदा लेगी।
  • झारखंड की मूल निवासी महिला को ही स्कीम का फायदा मिलेगा।
  • महिला का अपना निजी बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • आवेदक की पारिवारिक इनकम 2.50 लाख रुपए से कम हो।

JMM सम्मान योजना फॉर्म PDF डाउनलोड

स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म जारी हो गया है जो कि महिलाएं डाउनलोड कर सकती है। प्रदेश सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट से इसको डाउनलोड कर सकेंगे जिसमें सरकार JMM सम्मान स्कीम में एप्लीकेशन फॉर्म को जारी कर चुके है। अब आपको जानकारी दे देते है कि आपने यह एप्लीकेशन फॉर्म किस तरह से डाउनलोड करके भरना है। अब यदि स्कीम में अप्लाई करने की इच्छा हो तो नीचे दिए हुए लिंक की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

झाझुमो सम्मान स्कीम में अप्लाई करने का तरीका

झामुमो सम्मान स्कीम में अगर अप्लाई करना हो तो सबसे पहले आपने झाझुमो सम्मान स्कीम में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा। राज्य सरकार की तरफ से कार्यकर्ता लोगों के घरों में आकर इस फॉर्म का आवेदन लेंगे जिसमें आवेदक को अपनी सामान्य जानकारियों को देना होगा और फॉर्म भर दिया जाएगा।

ये भी देखें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, पूरी डिटेल देखें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, पूरी डिटेल देखें

Leave a Comment