Sarkari Yojana

Govt Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेस्‍ट हैं ये 4 सरकारी स्‍कीम्‍स, मिलेंगे लाखों रुपये… टैक्‍स का भी फायदा!

Women Govt Schemes: चार प्रमुख सरकारी योजना जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती हैं। इनमें माझी लाडकी बहीण योजना, सुभद्रा योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, और सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं, जो वित्तीय सहायता, बचत, और निवेश के जरिए महिलाओं और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करती हैं।

By Akshay Verma
Published on

govt-schemes-for-women-will-give-lakhs-rupees-with-tax-free

देश की जो भी महिला सरकारी योजना में लाभार्थी बनने की इच्छुक हो तो उनको आज 4 सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इन योजनाओं से महिलाएं समृद्ध और आर्थिक रूप से सशक्त बनने की ओर बढ़ेगी। सरकार इन योजनाओं से महिलाओं को कई तरीके के फायदे देती है। ऐसे ही महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र और सुभद्रा योजना। तो अब आपको इसके फायदे बता दे।

माझी लाडकी बहिन योजना

इसी वर्ष के अगस्त माह में महाराष्ट्र सरकार प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने को यह स्कीम ला चुकी है। इस योजना में अप्लाई करने की अंतिम तारीख नवंबर 2024 तक बढ़ चुकी है। महाराष्ट्र की 21 से 65 वर्ष की हर महिला योजना में आवेदन करने योग्य है। आवेदक महिला के परिवार की आमदनी 2.5 लाख रुपए सालाना से अधिक न हो। लाभार्थी महिला के खाते में हर महीना 1,500 रुपए आयेंगे।

सुभद्रा योजना

ओडिसा सरकार की तरफ से इस स्कीम पर दिशा-निर्देश आए है और जल्दी ही ये लॉन्च होगी। दिशा-निर्देशों के मुताबिक, प्रत्येक लाभार्थी स्कीम में 2 बराबर किस्तों से हर साल 10,000 रुपए पाएगा। 5 सालो के बाद प्रत्येक महिला 50,000 रुपए पाएगी। सरकार से महिला को सुभद्रा डेबिट कार्ड मिलेगा और ये रकम उनके खाते में डायरेक्ट पहुंचेगी। प्रदेश में 21 से 60 वर्ष आयु की हर महिला स्कीम का फायदा ले सकेगी।

यदि किसी महिला को दूसरी सरकार की योजना में 1,500 रुपए या अधिक मासिक मिलते हो या फिर 18 हजार रुपए सालाना मिल रहे हो तो उनको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत या शहर से 100 सर्वाधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली महिलाओं को 500 रुपए का इंसेंटिव भी मिलेगा।

ये भी देखें double-good-news-regarding-pm-kisan-yojana-rs-5000-will-be-credited-to-every-account-with-the-19th-installment

PM Kisan Yojana को लेकर दोहरी खुशखबरी, 19वीं किस्त के साथ हर खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए! फाइल हुई तैयार

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

सरकार ने साल 2023 में इस स्कीम की शुरुआत की थी जिसको स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत चलाया है। यह स्कीम थोड़े निवेश पर भी महिलाओं को अच्छा ब्याज देने वाली है। केवल 2 सालो की स्कीम में महिला को 7.5% का वार्षिक ब्याज मिल रहा है। देश की किसी भी महिला को 2 लाख रुपए के निवेश की लिमिट वाली स्कीम का फायदा मिल सकता है।

सुकन्या समृद्धि स्कीम

सरकार ने यह योजना देश की बेटियों के भविष्य को संवारने को शुरू किया है और लाभार्थी को स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। इसके अलावा लाभार्थी आयकर की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स में छूट भी ले सकेंगे। माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी का खाता योजना में खोल सकेंगे।

खाते में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए का निवेश हो सकता है। स्कीम में 14 सालो तक निवेश कर सकते है किंतु बेटी के 21 वर्ष का हो जाने पर ही पॉलिसी मैच्योर होगी।

ये भी देखें Free Solar Atta Chakki Yojana 2024: सरकार सभी महिलाओं को दे रही फ्री आटा चक्की, जल्दी फॉर्म भरें

Free Solar Atta Chakki Yojana 2024: सरकार सभी महिलाओं को दे रही फ्री आटा चक्की, जल्दी फॉर्म भरें

Leave a Comment