News

Google Job Tips: गूगल में शानदार जॉब्स दिलाएंगे ये कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज…विदेश जाने का भी मिलता है मौका

Google Job Tips: गूगल में नौकरी के लिए डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिस्टिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, यूएक्स डिजाइनिंग, और आईटी सपोर्ट जैसे कोर्स उपयोगी हैं। गूगल फ्री कोर्स भी प्रदान करता है, जो अलग-अलग कठिनाई स्तरों और लचीले समय अवधि में उपलब्ध हैं।

By Akshay Verma
Updated on

google-job-tips-these-courses-will-get-you-great-jobs-in-google

फेमस सर्च इंजन Google में जॉब करना काफी युवकों का सपना रहता है। Google को एक नामचीन कंपनी के साथ ही अच्छी सैलरी, वर्क कल्चर और तरक्की के लिए मना जाता है। Google में जॉब करने में आपके पास सही डिटेल्स और तैयारियां होनी चाहिए। आज के लेख में आपको उन कोर्सों की जानकारी देंगे जोकि गूगल की नौकरी दिलवा सकेंगे।

गूगल में जॉब देने वाले कोर्स

इनमें वो कोर्स खासतौर से फायदा देंगे जोकि Google में जॉब करने में इच्छुक है। आपको डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालिस्टिक्स, बिजनेस एनालिस्टिक्स आदि से संबंधित कोर्स मिलेंगे। कोई भी गूगल, स्किलशेयर, यूट्यूब आदि से इन कोर्सों को कर सकेगा जोकि गूगल से सर्टिफाइड भी है।

डिजिटल मार्केटिंग

इस सेक्टर के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पेड़ एडवरटाइजिंग और सोशल मिडिया मार्केटिंग आदि की जरूरी स्किल्स दी जाती है। ये स्किल गूगल के कई प्रोडक्ट और सर्विस के प्रमोशन में जरूरी रहते है।

डाटा एनालिस्टिक्स

ये खास कोर्स आपको डेटा कलेक्शन, एनालिसिस और विशुलाइजेशन को बेसिक रखकर स्किल देता है। गूगल और दूसरी कंपनी में ऐसे डेटा एनालिसिस की डिमांड बढ़ने लगी है। तो अब इस सेक्टर में स्पेशलिस्ट होना फायदा देगा।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

इस कोर्स में प्रोजेक्ट प्लानिंग, कार्यान्वयन और मॉनिटरिंग आदि की टेक्निक पर फोकस रहता है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स की वजह से Google के काफी प्रोजेक्ट्स सही से पूरे हो पाते है।

ये भी देखें राशन कार्ड के नए नियम हुए जारी, अब देखें किसे मिलेगा फ्री राशन

राशन कार्ड के नए नियम हुए जारी, अब देखें किसे मिलेगा फ्री राशन

युएक्स डिजाइनिंग

यूजर रिसर्च, वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग आदि स्किल देने में ये कोर्स काफी यूजफुल है। यूएक्स डिजाइनिंग से गूगल प्रोडक्ट को यूजफुल और बढ़िया अनुभव देने वाला बना पाते है।

आईटी सपोर्ट

यह कोर्स कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग आदि के बेसिक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी की जानकारी देता है। आईटी सपोर्ट से गूगल के प्रोफेशनल टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मदद मिलती है।

गूगल से फ्री कोर्स करें

गूगल ने फ्री कोर्स की डिजाइनिंग में लोगो की सहूलियत पर ध्यान दिया है। गूगल फ्री कोर्स की वेबसाइट https://grow.google/intl/en_in/learn-skills/ से यूजर्स समय और भुगतान के काफी विकल्प पा सकेंगे। यूजर के पास अपने मुताबिक बेस्ट कोर्स कास्टमाइज करने का मौका है।

  • डिफिकल्टी लेवल : गूगल के स्किल कोर्सेस को मुश्किल के मुताबिक 3 लेवल में बांटा है जोकि बिगिनर, इंटरमीडिएट और एडवांस है।
  • कोर्स टाइमपीरियड : गूगल से कोर्स के टाइमपीरियड पर बहुत लचीलापन मिल रहा है जैसे 2 घंटो से कम, 2 से 10 घंटो वाला, 11 से 20 घंटे या 20 घंटे से अधिक।
  • कोर्स टाइप : सभी को अपनी खास नीड रहती है तो गूगल काफी टाइप के कोर्स बना चुका है जिनमे मुफ्त कोर्स, मुफ्त सर्टिफिकेट और पेड़ सर्टिफिकेट।

ये भी देखें Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की छुट्टी, देखें लिस्ट

Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की छुट्टी, देखें लिस्ट

Leave a Comment