दिवाली जल्द ही आने वाली है, ऐसे में नागरिकों की छुट्टी की प्लानिंग भी शुरू हो गई है, जिसमें नागरिक अपनी छुट्टी के हिसाब से दिनों का अनुमान लगा रहे हैं। इस दीपावली कुछ कर्मचारियों को 4 से 5 दिन की छुट्टी मिल सकती है। लेकिन देश के एक राज्य में इस बार कर्मचारियों को लगातार 6 दिन की छुट्टी दिवाली पर प्राप्त हो वाली है।
दिवाली पर लगातार 6 दिनों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस साल अपने राज्य में कर्मचारियों को लगातार 6 दिन की छुट्टी दीपावली के दौरान दी जा रही है। दीपावली की यह छुट्टी अक्तूबर के आखिरी हफ्ते से शूर एवं नवंबर महीने के शुरुआती कुछ दिनों तक दी गयी है। सरकार द्वारा दी जाने वाली इस छुट्टी का लाभ प्राप्त कर अब आप प्लानिंग कर सकते हैं।
किस दिन से होगी छुट्टी शुरू
राज्य में दिवाली की छुट्टी 29 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी, उस दिन धन तेरस का अवकाश है, 30 अक्तूबर को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का अवकाश है। मुख्य दीपावली को लेकर 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर में संशय की स्थिति बनी हुई है, ज्यादातर ज्योतिषों द्वारा 31 अक्तूबर को ही दिवाली बताई जा रही है। ऐसे में 31 अक्तूबर को भी अवकाश रहेगा।
गोवर्धन पूजा और भाई दूज
राज्य में 1 नंबर को कुछ स्थानों पर स्कूल खुले दिख सकते हैं, एवं ज्यादातर में उस दिन भी अवकाश देखने को मिल सकता है। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश दिया गया है, जबकि 3 अक्तूबर को भाई दूज है, और इसी दिन रविवार भी है तो यह अपने आप ही एक अवकाश बन गया है। ऐसे में 29 अक्तूबर से 3 नवंबर तक लगातार अवकाश राज्य में देखने को मिल सकता है।