यूपी सरकार की तरफ से किसानों को एक खास स्कीम का फायदा मिल रहा है जो कि अपने नलकूपों वाले किसान को सिंचाई में फ्री बिजली देगी। यह स्कीम सिर्फ उन किसानों को फायदा देगी जो कि अपने पिछले वाले बिजली के बिल की पेमेंट कर चुके है। अगर किसी किसान का पूर्व का बकाया हो तो उनको दिसंबर 2024 तक बचे बिल का पेमेंट करना पड़ेगा।
मुफ्त बिजली की मुख्य विशेषताएं
फ्री बिजली की लिमिट – बिजली निगम प्रति kW 140 यूनिट तक फ्री बिजली देने वाली है। यानी कि अगर किसान का कनेक्शन 1 kW का हो तो उसको प्रति महीने में मैक्सिमम 1045 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अगर किसान इस लिमिट से ज्यादा बिजली यूज करे तो एक्स्ट्रा यूनिट के पैसे देने होंगे।
बकाया पेमेंट की कंडीशन – जिन किसान के ऊपर बिजली बिल का बकाया हो तो उनको स्कीम के फायदे तभी होंगे जिस समय पर वो तय टाइमपीरियड में बकाया बिल चुकता कर लेंगे। बिजली निगम इसमें दिसंबर 2024 तक का टाइम दे चुका है। किसान चाहे तो वे बचे बिल को किस्त में भी दे सकते है।
सिंचाई में ही इस्तेमाल करेंगे – इस स्कीम को सिर्फ सिंचाई में निजी नलकूपों पर यूज कर सकते है। किसान की तरफ से इस कनेक्शन के दूसरे यूज करने पर एक्शन भी लिया जाएगा।
स्कीम के फायदे
यह स्कीम सीधे तौर पर वैसे किसानों को फायदा देगी जो कि अपने खेत में निजी नलकूपों को यूज करते है। फ्री बिजली के साथ किसान से बिजली के खर्च का बोझ घटेगा जो कि उनके आर्थिक हालात को सुधारेगा। खासतौर छोटे और मध्यम वर्गों के किसानों को यह ज्यादा फायदा देगी।
कस्टमर्स की संख्या
गोरखपुर क्षेत्र में यह स्कीम जोन एक में 4,448 और जोन दो में 3,161 किसान कस्टमर्स को जोड़ चुकी है। ये सभी किसान इस स्कीम के फायदे दे रहे है अगर वो अपने पहले के बिजली बिल की पेमेंट कर चुके हो। यूपी के किसान नागरिकों के लिए ये स्कीम काफी अहम प्रयास है जो कि उनको आर्थिक राहत देने के साथ ही प्रदेश के किसानी के सेक्टर का प्रोडक्शन भी बढ़ाएगी।
सरकार के तरफ से मिले तोहफे से किसान का उत्साह बढ़ेगा और उनको किसानी में ज्यादा अच्छे से करने का मौका मिलेगा। स्कीम के अंतर्गत तय कंडीशन को मानकर ही किसानों को इस फ्री बिजली का फायदा मिल सकता है।