इस समय पर काफी लोग घर से ही काम करने लगे है और यह एक सच्चाई बनती जा रही है। विशेषरूप से कोरोना काल के बाद तो वर्क फॉर्म होम तेजी पकड़ चुका है। इस बीच ऑनलाइन डाटा एंट्री से जुड़ी जॉब ने एक बड़े फ्लैटफॉर्म को बनाया है जोकि लोगो को घर से ही बढ़िया आमदनी का चांस दे रहा है।
Data Entry Job: ऑनलाइन पाए
अब हम आपको उन 4 बढ़िया वेबसाइट की जानकारी देंगे जोकि आपको डाटा एंट्री जॉब करने का मौका देगी,
Internshala
यह वेबपोर्टल खासतौर पर स्टूडेंट्स और फ्रेशर्स को इंटर्नशिप देता है। किंतु पोर्टल पर डाटा एंट्री जॉब पर अच्छा ऑप्शन है।
- सबसे पहले आपने Internshala की वेबसाइट ओपन करें।
- नए होने पर “साइन अप” करना है।
- इसके बाद अपने प्रोफाइल को सही से भरकर “Resume” भी अपलोड करें।
- फिर “Data Entry Jobs” वाले सेक्शन में जाकर “Work From Home” को फिल्टर करके अपना चॉइस चुने।
- जॉब की डीटेल्स को सही से पढ़कर “Apply Now” बटन दबाए।
Apna.co
यह भी एक फेमस पोर्टल है जोकि सहूलियत के साथ डाटा एंट्री जॉब दे रहा है। फ्रेशर और पार्ट टाइम जॉब में पोर्टल एकदम सही है।
- सबसे पहले आपने Apna.co के पोर्टल को खोलना है।
- यहां मोबाइल नंबर से साइन अप करके प्रोफाइल बना ले।
- फिर “Work From Home” और “Data Entry” को सर्च करना है।
- अब अपनी पसंद की जॉब को चुनकर डीटेल्स पढ़ने के बाद “Apply” का ऑप्शन चुने।
Placement India
छोटे शहर में ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब के साथ ही Work From Home के जॉब भी पा सकेंगे।
- सबसे पहले आपने प्लेसमेंट इंडिया की वेबसाइट को ओपन करना है।
- पोर्टल पर लॉगिन करें या नया खाता बनाएं।
- प्रोफाइल में अपनी डिटेल्स दर्ज करके “Resume” अपलोड करें।
- फिर “Data Entry” जॉब को सर्च करके “Work From Home” ऑप्शन को चुनना है।
- अपने पसंद की जॉब को “Apply” ऑप्शन से चुनकर जरूरी डीटेल्स दे।
Monster’s Foundit
यह जॉब पोर्टल दुनियाभर में काम करता है और कई इंडस्ट्री की जॉब को देता है। जो एक्सपीरियंस रखते हो और घर से डाटा एंट्री जॉब करना हो तो यह पोर्टल एकदम ठीक है।
- सबसे पहले आपने Foundit पोर्टल को ओपन करें।
- यहां सर्च बार में “Data Entry Work From Home” को सर्च करें।
- मिली जॉब लिस्ट में से Job को चुने।
- अब “Apply” ऑप्शन को चुनकर प्रोफाइल बना लें।
- पोर्टल पर अपनी डिटेल्स और “Resume” को अपलोड कर दे।
इन जॉब में मिलने वाली सैलरी
ये जॉब लोगो को स्किल और काम की मात्रा के अनुसार ही पेमेंट देती है। यहां पर 100 से 300 रुपए हर घंटे पर जॉब शुरू हो सकती है। काफी कंपनी हर प्रोजेक्ट या एंट्री के मुताबिक पैसे दे रही है जोकि हर महीना 10 हजार से 30 हजार रुपए तक दे सकती है।