News

Bihar Board Dummy Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 10वी 12वी के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

Bihar Board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड 2025 के कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होंगे। इन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। छात्रों को एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी की सही जांच करनी चाहिए, और मॉडल पेपर हल कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

By Akshay Verma
Published on

bihar-board-dummy-admit-card-2025

बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा के एग्जाम देने वाले छात्रों को एक अहम न्यूज मिल रही है। एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हर एक छात्र के लिए ये न्यूज काफी बड़ी है चूंकि ये उनके बोर्ड एग्जाम से जुड़ी है। एक साल के फरवरी माह की शुरू होने पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 और 12 के एग्जाम लेने की तैयारी कर रहा है। अब जो भी छात्र इस एग्जाम में आने वाले हो तो उनको डमी एडमिट कार्ड को जान लेना चाहिए।

जो भी छात्र डमी एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हो तो उनकी प्रतीक्षा जल्दी ही खत्म हो जाएगी। आज के लेख में आपको डमी एडमिट कार्ड आने का समय और इसको डाउनलोड करने की पूरी डीटेल्स मिल जाएगी।

बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2025

इस डमी एडमिट कार्ड के लिए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की तरफ से कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए कार्ड जारी करने की घोषणा हुई है। बोर्ड काफी जल्दी ही डमी एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा। यह एडमिट कार्ड biharboardonline.com या www.biharboard.com वेबसाइट पर अपलोड होंगे। सभी विद्यार्थी इन वेबसाइट से अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी देखें गन्ने के साथ उगाएं प्याज की ये खास किस्म, 30 दिन में होगी दोगुनी कमाई

गन्ने के साथ उगाएं प्याज की ये खास किस्म, 30 दिन में होगी दोगुनी कमाई

बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड

अभी बिहार बोर्ड की तरफ से BSEB डमी एडमिट कार्ड के अपलोड करने को लेकर तय डेट का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में कोई तय तारीख तो नही बता सकते है। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार ये जरूर कह सकते है कि BSEB की तरफ से डमी एडमिट कार्ड अक्टूबर माह में तीसरे हफ्ते के बीच आ जायेंगे।

एडमिट कार्ड में ये डीटेल्स चेक करें

  • विद्यालय का नाम
  • छात्र का नाम
  • माता-पिता के नाम
  • सब्जेक्ट्स
  • रोल नंबर
  • छात्र की कोटि
  • सूचीकरण संख्या/ साल
  • मेडेटरी सब्जेक्ट्स।

अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com को ओपन करें।
  • इसके बाद डैशबोर्ड पर जाए।
  • यहां अपनी क्लास के डमी एडमिट कार्ड के विकल्प को चुने।
  • नए पेज में जरूरी डीटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि और स्कूल कोड आदि को डालकर “Search” विकल्प चुनें।
  • आपका डमी एडमिट कार्ड स्कीम पर होगा।
  • इसको चेक करे और डाउनलोड कर ले।

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के टिप्स

सभी परीक्षार्थी ध्यान दे कि कक्षा के सिलेबस को BSEB 12वी मॉडल पेपर 2025 से चेकिंग करके सॉल्व जरूर करें। यह आपको काफी सवालों को जानने में हेल्प करेगा। साथ ही ज्यादा सालो को जानकर एग्जाम के हॉल में दिक्कत को दूर करने में हेल्प होगी। मॉडल पेपर को ठीक से सॉल्व करने से परीक्षार्थी को अच्छे मार्क्स मिल सकेंगे।

ये भी देखें PM Awas Yojana First Kist: PM आवास योजना की पहली किस्त जारी | ₹40000 हजार रुपये खाते में भेजे गये

PM Awas Yojana First Kist: PM आवास योजना की पहली किस्त जारी | ₹40000 हजार रुपये खाते में भेजे गये

Leave a Comment