News

Business Idea: अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर कैसे शुरू करें बिजनेस, जाने इसके इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट का गणित

Business Idea: ई-कॉमर्स में वृद्धि के साथ, अमेज़ॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी एक लाभकारी व्यवसाय अवसर बन गया है। इसे 5-10 लाख के निवेश से शुरू किया जा सकता है, जिसमें डिलीवरी सेटअप, वाहन, कर्मी और उपकरण शामिल हैं। हर डिलीवरी पर कमीशन मिलता है, और सालाना 19-40 लाख का शुद्ध लाभ संभव है।

By Akshay Verma
Published on

Amazon-delivery-franchise-business-idea

ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में ग्रोथ होने से लोजिस्टिक्स और कोरियर भी काफी तरक्की करने लगा है। हर ऑर्डर हुए प्रोडक्ट को कस्टमर्स तक ठीक से डिलीवर करने का काम डिलिवरी कंपनी करती है। इस तरह से अमेजॉन की डिलीवरी फ्रेंचाइजी को लेना बढ़िया बिजनेस है। यहां आप अमेजॉन डिलिवरी फ्रेंचाइजी को लेकर हर तरीके की डिटेल्स दे रहे है जिससे आप अच्छी इनकम कर सकेंगे।

किसी भी व्यक्ति को अमेजॉन डिलिवरी की फ्रेंचाइजी मिल सकती है और बिजनेस की शुरुआत हो सकती है। हालांकि थोड़े निवेश की जरूरत होगी और थोड़ा सेटअप भी करना पड़ेगा।

अमेजॉन डिलिवरी फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया

लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में तेज गति से काम और जॉब के मौके बनने लगे है। आपके पास भी अमेजॉन के लॉजिस्टिक्स सिस्टम में भागीदारी करके अपने व्यवसाय को करने का मौका है। इसमें अमेजॉन कंपनी की तरफ से डिलिवरी फ्रेंचाइजी ऑफर हो रही है। ये डिलीवरी फ्रेंचाइजी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की बढ़ने वाली डिमांड को पूरा करते है।

इसको पूरा करने में खासतौर पर अमेजॉन पर ऑर्डर आते है तो इनको कस्टमर्स तक डिलिवरी देना ही अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी का कार्य रहता है।

अमेजॉन डिलिवरी फ्रेंचाइजी में निवेश

अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी को 5 लाख से 10 लाख रुपए के खर्च पर आप पूरी तरह से सेटअप कर सकेंगे। इसमें 1 से 2 लाख रुपए ऑफिस और किराए पर लगेगा। फिर 3 से 5 लाख रुपए का खर्च गाड़ी पर आएगा। आपको 3 से 5 बाईक लेनी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त डिलीवरी कर्मचारियों की नियुक्ति करके उनको वेतन देने और कई टाइप के कंप्यूटर से जुड़े डिवाइस लेने में खर्चा होगा।

ये भी देखें UIDAI Vacancy 2024: आधार कंपनी में जॉब पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा सरकारी नौकरी

UIDAI Vacancy 2024: UIDAI में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! 2 लाख तक की सैलरी, बिना परीक्षा सीधी भर्ती

डिलीवरी फ्रेंचाइजी में जरूरी डिवाइज

आपने ऐसे स्थान में अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी को सेटअप करना है जिसमें वाहन को ले जाने में दिक्कत न हो। इसके अतिरिक्त आपने बिजली, पानी का भी इंतजाम करना है। ऑफिस में कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर आदि डिवाइस होने आवश्यक है। आपको कुशल कर्मी और न्यूनतम 2 से 3 दोपहिया गाडियों को लेना होगा।

फ्रेंचाइजी लेने में जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ईमेल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की स्टेटमेंट
  • GST रजिस्ट्रेशन
  • फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट के दस्तावेज।

फ्रेंचाइजी इनकम का तरीका

अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर आपको हर डिलीवरी के अनुसार इनकम होगी। इसमें आपको प्रतिवर्ष 1.8 कर से 3.8 करोड़ रुपए तक का टर्नओवर मिल सकता है। इसमें आपको नेट प्रॉफिट 19 लाख से 40 लाख रुपए तक वार्षिक हो जाएगी। डिलीवरी की संख्या में वृद्धि होने से आपको अधिक इनकम होने वाली है। आपके द्वारा फ्रेंचाइजी को चलाने के तरीके पर ही इनकम डिपेंड करेगी।

मिलने वाले कमीशन की जानकारी

इसमें डिलीवरी बॉय को हर डिलीवरी पर 50 रुपए का कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा 50 रुपए का फायदा डिलीवरी फ्रेंचाइजी के पास भी पहुंचेगा। साथ ही यदि एक दिन में 100 डिलीवरी कर रहे हो तो उसको दिनभर के लिए 5 हजार रुपए एक एक्स्ट्रा बोनस भी मिलेगा।

ये भी देखें tata-scholarship-yojana

TATA Scholarship Yojana: 10वी 12वी पास छात्रों को मिलेगी 12000 रुपए की स्कालरशिप, आवेदन करें

Leave a Comment