News

Ration Card News: 1 नवंबर से जानें अब कितनी मिलेगी गेंहू-चावल की मात्रा और किसे नहीं मिलेगा लाभ

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम लागू किए हैं: अब गेंहू-चावल की मात्रा में बदलाव और ई-केवाईसी की अनिवार्यता जैसे नियमों का पालन जरूरी होगा। जानें कौन से लोग नए नियमों के तहत राशन कार्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे और किन बदलावों से होगा करोड़ों को फायदा

By Akshay Verma
Published on

ration-card-holders-will-get-less-rice-tha-wheat-new-rule-implemented-from-1st-november

केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के लोगो को कई तरीके की स्कीम का फायदा मिल रहा है। इन सरकारी योजनाओं से करोड़ों नागरिकों को फायदा मिल रहा है। अधिकतर सरकारी योजनाओं का संबंध देश भर के वंचित वर्ग के नागरिकों से रहता है। ऐसे नागरिकों को सरकार की तरफ से सस्ते मूल्य पर राशन मिलता है।

लोगो को सरकार की तरफ से राशन कार्ड मिलता है जोकि सस्ते दामों में राशन मुहैया करवाता है। अभी सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में 1 नवंबर से कुछ बदलाव भी किए है। तो अब सभी राशन कार्ड के नियमों को जान ले।

अब इतना गेंहू-चावल मिलेगा

केंद्र सरकार नवंबर की पहली तारीख से राशन कार्ड के नियम बदल रही है। नए नियम को चावल और गेंहू पर लागू करेंगे। पहले तक राशन कार्ड से विभिन्न मात्र में राशन मिल रहा था। पहले राशन कार्ड से 3 Kg चावल और 2 Kg गेंहू मिल रहा था। नए नियमानुसार, सरकार चावल और गेंहू की मात्रा समान कर चुकी है।

इस तरह से राशन कार्ड से लोगो को 2 के स्थान पर 2.5 Kg गेंहू और 3 Kg के स्थान पर 2.5 Kg चावल मिल सकेगा। सरकार अंत्योदय राशन कार्ड से मिल रहे 35 Kg अनाज को भी बदल चुकी है। पहले तक अंत्योदय कार्ड से 14 Kg गेंहू और 30 Kg चावल मिल रहे थे तो अब से लोग 18 Kg चावल और 17 Kg गेंहू पा सकेंगे। ये नियम 1 नवंबर से मान्य होंगे।

ये भी देखें ctet-admit-card-2024

CTET Admit Card 2024: सभी छात्र एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें, जल्द होंगे जारी

नवंबर में ये काम भी करना है

केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक राशन कार्ड लाभार्थी को काफी पहले से ही eKYC पूरी करने के आदेश आ चुके है। इस काम को करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर रखी गई थी। किंतु काफी राशन कार्ड धारक ऐसे है जोकि यह eKYC करने में असमर्थ रहे है। फिर सरकार ने इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया।

किंतु फिर भी पहली नवंबर तक काफी eKYC नहीं हो सकी है। इसके बाद अभी सरकार ने eKYC को करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर कर दी है। अब इसके बाद भी eKYC न करने वालो के राशन कार्ड कैंसिल हो जायेंगे।

इनको राशन कार्ड नहीं मिलेगा

अगर किसी के पास कार या ट्रैक्टर आदि 4 पहिया गाड़ी हो तो उनको राशन कार्ड नहीं मिलेगा। फ्रिज या AC घर में होने पर भी राशन कार्ड का फायदा नहीं मिलेगा। साथ ही ग्रामीण इलाके में 3 लाख रुपए इनकम वाले और शहरों में 3 लाख रुपए इनकम से अधिक वाले लोगो को भी राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। जिनके पास लाइसेंसी आर्म्स हो या वो आयकर देते हो तो उन्हें भी राशन कार्ड का फायदा नहीं मिलेगा।

ये भी देखें Chanakya Niti: चाणक्य की वो 3 सीक्रेट बातें जो शादीशुदा महिलाओं को कभी नहीं बतानी चाहिए – जानें क्यों?

Chanakya Niti: चाणक्य की वो 3 सीक्रेट बातें जो शादीशुदा महिलाओं को कभी नहीं बतानी चाहिए – जानें क्यों?

Leave a Comment