News

CTET Admit Card 2024: सभी छात्र एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें, जल्द होंगे जारी

CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 दिसंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा 14-15 दिसंबर को होगी, जिसमें दो पेपर होंगे: पेपर 1 (कक्षा 1-5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6-8 के लिए)।

By Akshay Verma
Published on

ctet-admit-card-2024

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 को लेकर नोटिस को इसी साल के सितंबर माह में जारी किया था। लाखो उम्मीदवार इस एग्जाम में अप्लाई कर चुके है और उनको काफी दिनों से इसके एडमिट कार्ड की प्रतिक्षा है। CBSE ने इस एग्जाम को लेकर पहले से ही तारीख घोषित कर दी थी किंतु एडमिट कार्ड अपलोड करने को लेकर कोई तय डेट नहीं जारी की।

वैसे अब एडमिट कार्ड के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। आज के लेख में आपको CTET एग्जाम के एडमिट कार्ड के लिए जरूरी डिटेल्स दी जाएगी। यहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, एग्जाम डेट और एग्जाम के पैटर्न आदि की डीटेल्स मिलेगी।

CTET एग्जाम का एडमिट कार्ड

CTET एग्जाम दिसंबर 2024 में एडमिट कार्ड पर ऑफिसियल घोषणा किसी भी दिन हो जाएगी। CBSE की तरफ से इस एग्जाम की डेट 14-15 दिसंबर रखी गई है। इस एग्जाम में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड शीघ्र ही अपलोड होंगे जिसमे एग्जाम सेंटर और एग्जाम टाइम के बारे में होगा। परीक्षार्थी को एग्जाम से पहले अपने एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट लेना चाहिए। बगैर एडमिट कार्ड के एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा।

सीटेट एग्जाम की तारीखें

CTET 2024 एग्जाम को 14-15 दिसंबर में करवाया जाना है जोकि 136 शहरों में होने वाली है। एग्जाम में 2 पेपर्स रहेंगे, जिसमे पहला पेपर क्लास 1 से 5 तक के टीचर्स को और दूसरा पेपर क्लास 6 से 8 तक के टीचर्स को लेकर होगा। जिनको दोनो सेक्शन में टीचिंग करनी हो तो वो दोनो पेपर्स से सकते है। एग्जाम की 2 शिफ्ट की डीटेल्स,

ये भी देखें जिस काले हिरण को सलमान खान ने मारा, क्या उसे वाकई अपना दूध पिलाती हैं बिश्नोई समाज की औरतें? क्या है सच्चाई देखें

जिस काले हिरण को सलमान खान ने मारा, क्या उसे वाकई अपना दूध पिलाती हैं बिश्नोई समाज की औरतें? क्या है सच्चाई देखें

  • मॉर्निंग – पेपर 2 (9:30 बजे से 12:00 बजे तक)
  • इवनिंग – पेपर 1 (2:30 बजे से 5 बजे तक)।

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

CTET एग्जाम के एडमिट कार्ड के अपलोड होने का समय नजदीक आ रहा है। खबरे है कि ये एडमिट कार्ड 11 दिसंबर तक ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे। सभी परीक्षार्थियों को सही वक्त पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए जिससे उनको आखिर में कोई टेक्निकल प्रोब्लम से उनको दिक्कत न हो।

CTET एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आपने वेबसाइट https://ctet.nic.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में “CTET Admit Card 2024” लिंक चुने।
  • यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को टाइप करके “Submit” बटन दबाए।
  • स्क्रीन पर आए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले।

CTET एग्जाम का पैटर्न

  • परीक्षार्थी का नाम
  • रोल नंबर
  • एग्जाम सेंटर और एड्रेस
  • एग्जाम की डेट और टाइम
  • रिपोर्ट का टाइम
  • जरूरी गाइडलाइन।

प्रत्येक पेपर में 150 ऑप्शनल सवालों का प्रश्नपत्र होगा जिसमे 150 मार्क्स रहेंगे। एग्जाम में कुल 2:30 घंटो का टाइम मिलने वाला है और किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नही होगी।

ये भी देखें lpg-to-mutual-funds-share-market-rules-to-change-from-1-nov

दिवाली के अगले दिन से बदल जाएंगे नियम, LPG की कीमत से लेकर म्यूचुअल फंड तक सरकार का बड़ा फैसला, जानें

Leave a Comment