News

Train Cancelled List: यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट दिवाली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें

Train Cancelled List: दिवाली से पहले कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं, खासकर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण। यात्रा करने वाले यात्रियों को रद्द ट्रेनों की सूची जांचने की सलाह दी गई है। कुछ प्रमुख रद्द ट्रेनें गोरखपुर, लखनऊ, और छपरा से हैं।

By Akshay Verma
Published on

indian-railway-cancels-many-trains-before-diwali-check-list

देशभर के करोड़ों यात्रियों को हर दिन रेलगाड़ी से यात्रा करनी पड़ती है और इंडियन रेलवे भी इनकी सहूलियत को लेकर हर दिन हजारों रेलगाड़ियों को चलाती है। ज्यादा दूर की यात्रा में अधिकतर लोग रेल की यात्रा को पसंद करते है चूंकि ये आसन और सस्ता रहता है। फेस्टिवल सीजन में रेल की मांग काफी बढ़ जाती है चूंकि लोगों को अपने घरों में दिवाली मनाने जाना होता है।

खबर है कि रेलवे की तरफ से दिवाली से पहले काफी ट्रेन रद्द हुई है। तो अब जो भी लोग रेल से यात्रा करने का प्लान कर रहे हो तो उनको अलर्ट होने की जरूरत है। उनको पहले तो इन रद्द ट्रेनों की सूची देखनी चाहिए।

ये भी देखें emi-rbi-new-guideline-2024

RBI New Guideline: EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम

ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह

अभी दीवाली के थोड़े ही दिन बचे है और काफी लोग को फैमिली के पास जाकर दिवाली मनाने की इच्छा है। अभी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है और इससे काफी ट्रेन कैंसिल हुई है। मेंटीनेंट के प्रोसेस को देखकर रेलवे ने काफी ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। अब जिनको भी कुछ दिनों में रेल का सफर करना हो तो उनको पहले तो कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक करनी चाहिए।

कुछ कैंसिल ट्रेनों के नाम

  • गोरखपुर से 20 से 23 अक्तूबर 2024 तक और 25 से 27 अक्तूबर 2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • गोरखपुर से 20 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल
  • लखनऊ जं0 से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस
  • ग्वालियर से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
  • छपरा से 20 से 25 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस
  • बरौनी से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • बरौनी से 21, 24 एवं 28 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी
  • ग्वालियर से 20, 23 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी
  • सहरसा से 20 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी
  • बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल
  • दिल्ली से 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल
  • गोमती नगर से 20 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल
  • छपरा कचहरी से 20 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल
  • गोरखपुर से 20 से 23 अक्तूबर 2024 तक और 25 से 27 अक्तूबर 2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस।

ये भी देखें CM Ladli Behna Yojana News 2024: लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं? यहाँ देखें

CM Ladli Behna Yojana News 2024: लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं? यहाँ देखें

Leave a Comment