देशभर के केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले एक गुड न्यूज मिलने की संभावना है। कोरोना काल में रुके हुए 18 माह के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) के बकाया पर नए संकेत मिल रहे है। सरकार इसको लेकर सक्रियता से सोचने में लगी है और दिवाली से पहले ये बकाया रकम खातों में आने की संभावना है।
DA एरियर पर सरकार का पक्ष
संसद में मानसून सत्र में केंद्र सरकार के राज्य मंत्री पंकज चौधरी साफ कर चुके थे कि सरकार को तुरंत 18 माह के DA/ DR के बकाए को देने की संभावना नहीं दिख रही है। ये कोरोना काल में रुका था और तब सरकार ने आर्थिक दशा को देखकर जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के DA को नहीं दिया था।
किंतु ताजा खबरों के मुताबिक, आर्थिक दशा ठीक होने से दिवाली से पूर्व ये बकाया DA दिया जा सकता है। यह फैसला होने पर केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को दिवाली पर खास गिफ्ट दे सकता है।
DA के साथ एरियर की पेमेंट
खबरे है कि सरकार DA वृद्धि समेत 18 माह के एरियर को भी देने की सोच रही है। किंतु इसको लेकर ऑफिसियल ऐलान नहीं हुआ है किंतु ऐसा कह रहे है कि DA के साथ ही एरियर की पेमेंट हो सकती है। ऐसे केंद्रीय कर्मियों को बड़ी मदद और फेस्टिवल सीजन पर खुशखबरी मिल सकती है।
DA में वृद्धि के अनुमान
ताजा खबरों के मुताबिक, सरकार DA में 3-4 फीसदी तक की वृद्धि दे सकती है और तब महंगाई भत्ता 53 फीसदी तक होगा। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के अध्यक्ष रहते एक मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई किंतु DA पर खास वार्ता नही हुए। किंतु दिवाली से पूर्व हो रही मीटिंग में आखिरी फैसला होने के आसार है।
ये भी संभावना है कि इस DA की वृद्धि जुलाई 2023 से लागू होगी और 3 महीने का एरियर भी कर्मियों को मिलेगा। ऐसे में लाखो केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़े फायदे मिलने वाले है।
DA वृद्धि पर सैलरी का गणित
यदि कर्मियों को 3% वृद्धि DA पर मिल जाती है तो उनकी सैलरी में कितनी वृद्धि देखने को मिलेगी। जैसी कोई कर्मी 55,200 रुपए सैलरी ले रहा हो तो 50 फीसदी के हिसाब से उसको 27,600 रुपए DA मिलेगा। अब यदि महंगाई भत्ता 53% हो जाए तो ये महंगाई भत्ता वृद्धि के साथ 29,256 रुपए होगा। इस प्रकार से कर्मियों को कुल 1,656 रुपए की वृद्धि मिल जाएगी।