उत्तर प्रदेश में जो भी छात्र इस बार के क्लास 10 और 12वी के बोर्ड एग्जाम देने की तैयारी में है तो उनको एक गुड न्यूज मिल रही है। 2025 के बोर्ड एग्जाम को लेकर सभी छात्रों का इंतजार अब जल्दी ही समाप्त होगा और यूपी बोर्ड इन एग्जाम के परीक्षा सेंटर की लिस्ट अपलोड करेगा। काफी छात्र इस लिस्ट पर चिंतित थे चूंकि इससे वो जान सकेंगे कि उन्हें किस स्कूल/ कॉलेज में एग्जाम देना है।
यूपी में 15 फरवरी 2025 से क्लास 10 और 12 के बोर्ड एग्जाम होने वाले है। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षा को जनवरी 2025 में करवाया जाएगा। इस हिसाब से परीक्षार्थियों के पास काफी कम टाइम ही रह गया है। आज के लेख में आपको यूपी बोर्ड सेंटर लिस्ट 2025 से जुड़ी अहम डिटेल्स दी जाएगी।
यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर की लिस्ट
यूपी बोर्ड हर वर्ष ऐसे ही बोर्ड एग्जाम में सेंटर लिस्ट को नवंबर या दिसंबर महीने में जारी कर देता है। इस साल की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और हर परीक्षार्थी को जल्दी ही अपने एग्जाम सेंटर का पता चल जाएगा। यह लिस्ट छात्र को बता सकेगी कि इसका एग्जाम सेंटर कौन से स्कूल/ कॉलेज में है और ये उसके निवास से कितना दूर है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी के एग्जाम सेंटर घर से 10 से 15 किमी के भीतर हो।
54 लाख परीक्षार्थी एग्जाम देंगे
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक, इस बार के बोर्ड एग्जाम में 54,00,000 से ज्यादा परीक्षार्थी रजिस्टर हो चुके है। बोर्ड ने एग्जाम सेंटर की लिस्ट को बनाना शुरू कर दिया हुआ और शीघ्र ही ये ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड होगी। एक बार लिस्ट के जारी होने से बच्चों को अपने एग्जाम सेंटर की डीटेल्स पता चल जाएगी।
बोर्ड ने एग्जाम को नकल रहित करवाने की भी तैयारी की है। बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद को मॉडल पेपर्स, सैंपल पेपर्स और प्रश्न पत्र भी लाया है। हर विषय के मॉडल पेपर्स व्हाट्सएप और टेलीग्राम गुप से शेयर हुए है।
अपना एग्जाम सेंटर लिस्ट में यहाँ से देखे
- सबसे पहले अपने यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज में नवीनतम नोटिसिफिकेशन सेक्शन में जाकर “यूपी बोर्ड 10वी और 12वी परीक्षा केंद्र लिस्ट” विकल्प चुनें।
- नए पेज में आपने अपने स्कूल के कोड और नाम को टाइप करना है।
- ये डीटेल्स देकर “Submit” बटन दबाने पर आपको एग्जाम सेंटर की लिस्ट दिखेगी।
- आपने इस लिस्ट को डाउनलोड करके सुरक्षित रखना है।
एग्जाम का टाइम-टेबल कब आएगा?
यूपी बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल को दिसंबर में अपलोड करने के अनुमान है। इस एग्जाम प्रोग्राम के अनुसार ही परीक्षार्थी एग्जाम की तैयारियां तय कर सकेंगे।