बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हो तो TVS कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली TVS राइडर 125 बाइक के बेहतरीन ऑफर को जान ले। अब जिनको भी इस लाजवाब ऑफर और डील में दिवाली के शुभ मौके पर TVS कंपनी की राइडर 125 बाइक को खरीदना हो तो हमारे लेख को ध्यान से पढ़े।
बीते दिनों ही TVS कंपनी की तरफ से TCS राइडर का ड्रम ब्रेक का वेरिएंट आया था जो कि 85 हजार रुपए के शुरुआती मूल्य पर इंडियन मार्केट में मिलता है। अब आप इस शानदार बाइक के पूरे फाइनेंस गणित को समझ ले और 10 हजार रुपए में बाइक को घर लाने की मासिक किस्त की जानकारी लेंगे।
TVS की शानदार बाइक का खर्च
TVS कंपनी की ये बाइक एक्स शोरूम में 84,869 रुपए से शुरू हो रही है। वही ऑन रोड के मामले में RTO खर्च और टू व्हीलर के बीमा खर्च जुड़ने पर ये बाइक केवल 98 हजार रुपए में मिलेगी। इस दिवाली कंपनी अपने ग्राहकों को इस बाइक पर काफी ऑफर देने वाली है। TVS कंपनी अपने दोपहिया वाहन पर त्योहारी दिनों में बेहतरीन ऑफर दे रही है। ग्राहक अपने निकटतम TVS डीलर से संपर्क कर सकते है।
इस फाइनेंस प्लान से बाइक होगी आपकी
आप यह जान चुके है कि TVS राइडर 125 को 98 हजार रुपए की ऑन रोड मूल्य पर खरीद सकते है इसमें से आपने 10 हजार रुपए की रकम डाउन पेमेंट की तरफ से देने होंगे। इस प्रकार से आपको कुल 88 हजार रुपए की कुल रकम देने है और भुगतान की रकम 1 लाख 1772 रुपए रहेगी।
आपने 13,763 रुपए ब्याज के रूप में देने है। यहां आपको मासिक किस्त के मामले में 2,827 रुपए देने होंगे। 3 सालो के लोन टाइमपीरियड में 9.7 फीसदी का ब्याज बैंक से लगेगा।
TVS राइडर 125 का इंजन
कंपनी TVS राइडर 125 CC में 125 सीसी का इंजन दे रहे है जोकि रायडर को बढ़िया प्रदर्शन समेत बढ़िया माइलेज दे सकेगा। इस इंजन से मैक्सिमम पावर 13.38 Ps और 11.2 Nm टॉर्क मिल सकेगा। TVS कंपनी इस बाइक को पहले से अधिक आकर्षक बना चुकी है जोकि हर रायडर को खुशी देगा। इंडियन मार्केट में ये बाइक स्पोर्टी लुक में आ रही है।
ग्राहक को मिलने ये बढ़िया फीचर्स
कंपनी TVS राइडर 125 में ग्राहकों को मस्कुलर फ्यूल टैंक, आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक, 15 लीटर का फ्यूल टैंक, हैडलेम्प्स, हेडलाइट आदि बेहतरीन फीचर्स दे रही है।