News

ये सोलर पैनल बनाते हैं रात के अंधेरे में भी बिजली, जानिए क्या रहेगी इनकी कीमत

Night Solar Panel: नई तकनीक से विकसित सोलर पैनल रात में भी बिजली पैदा कर सकते हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित ये पैनल थर्मोइलेक्ट्रिक प्रोडक्शन से काम करते हैं, जो बिना सूर्य की रोशनी के भी ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। ये पैनल पर्यावरण अनुकूल और अधिक पावर उत्पादन में सक्षम हैं, जिससे ऊर्जा जरूरतें पूरी होती हैं।

By Akshay Verma
Published on

these-advanced-solar-panels-can-make-power-at-night

बिजली की नीड को पूरा करने में सोलर पैनलो को अच्छा तरीका मानते है। टेक्नोलॉजी के तेज गति से विकसित होने से नई खोज सामने आ रही है। अभी बड़ा आविष्कार है रात्रि में भी पावर जेनरेट करने वाले सोलर पैनल। ये नई तकनीक बन रही बिजली की मात्रा बढ़ाने और हर पावर जरूरत की पूर्ति में सहायक होती है। आज के लेख में आपको रात दिन पावर बनाने वाले सोलर पैनलों की जानकारी देंगे।

रात में भी बिजली पैदा करेंगे सोलर पैनल

बीते दिनों ही स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ऐसा सोलर पैनल डेवलप हुआ है जो कि दिन रात पावर बनना रहा है। इन पैनलों से परंपरागत पैनल के मुकाबले में बहुत अधिक पावर बनती है। जिस समय ये पूरा तैयार होगा तो इससे 24/7 पावर मिलने लगेगी जो कि इसे मार्केट में अधिक फेमस करेगा।

रात के मॉडर्न सोलर पैनलों की तकनीक

यह नाइट एक्टिव सोलर पैनल थर्मोइलेक्ट्रिक प्रोडक्शन के अनुसार बिजली देते है। दिन में तो ये आम सोलर पैनल जैसे कार्य करते है और सोलर एनर्जी को पावर में बदलते है। ये टेंप्रेचर के मिलने से एनर्जी का फ्लो बनाती है जो कि सनलाइन के बगैर भी पावर जेनरेट कर लेता है। ये सोलर पैनलों पर्यावरण को भी साफ रहते है चूंकि इनसे पॉल्यूशन नही होता है। पैदा हो रही पॉवर को बैटरी में स्टोर करके यूज कर सकते है।

ये भी देखें PAN Aadhaar Link: नजदीक आ रही अंतिम तारीख, जल्द कर लें 'पैन को आधार से लिंक', नहीं तो बिगड़ जाएंगे काम!

PAN Aadhaar Link: नजदीक आ रही अंतिम तारीख, जल्द कर लें 'पैन को आधार से लिंक', नहीं तो बिगड़ जाएंगे काम!

नाइट सोलर पैनलों के फायदे

  • यह आम सोलर पैनल से ज्यादा पावर जेनरेट करते है चूंकि ये दिन रात काम करते है।
  • इनसे रिन्यूएबल एनर्जी को प्रोत्साहन मिलता है।
  • इन मॉर्डन पैनलों को जगह भी कम चाहिए।
  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लेने पर इन पैनलों से 24 घंटे पावर मिलती है।

2021 में काफी उपलब्धियां

साल 2021 को रिन्यूएबल एनर्जी का बेहतरीन साल मानते है चूंकि सोलर और एयर एनर्जी ने कोयले की एनर्जी को पीछे कर दिया है। विश्वभर में 38% पावर को एयर और सोलर से बना गया। 50 देशों में 10% पावर को सोलर और एयर से बनाया जा रहा है। रात में पावर बना रहे सोलर पैनलों का लाभ मिनी ग्रिड एप्लीकेशन के स्माल सिटी में है जिनमें बिजली की दिक्कत है।

रात के समय पावर जेनरेट कर रहे सोलर पैनलों को सोलर टेक्नोलॉजी की नई खोज कहते है। ये लगातार पावर पैदा करके एक टिकाऊ और कार्बन फुटप्रिंट में कमी करने वाले सिस्टम को बनाते है। इन पैनलों के ज्यादा मिलने से ये घर और बिजनेस में बराबर तरीके से एफिशिएंट, रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन देने में हेल्प करेंगे।

ये भी देखें safai-karamchari-vacancy

Safai Karamchari Vacancy: सफाई कर्मचारी के पदों पर नई भर्ती, फॉर्म भरना शुरू

Leave a Comment