News

TA Army Bharti 2024: टेरिटोरियल आर्मी में बिना परीक्षा के पाएं नौकरी, बस पूरी करनी है ये शर्तें, बढ़िया होगी सैलरी

TA Army Bharti 2024: प्रादेशिक सेना में 2024 की भर्ती के लिए 62 पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं, जिसमें जूनियर कमीशन अफसर और सैनिक पद शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। दस्तावेज़ सत्यापन देहरादून में 18-19 नवंबर को होगा।

By Akshay Verma
Published on

jobs-indian-army-territorial-army-recruitment-2024-sarkari-naukri-2024-jco-job-without-any-exam-jointerritorialarmy-gov-in-salary-good

टेरिटोरियल आर्मी में जॉब करने के लिए देश के नागरिकों को बेहतरीन मौका मिल रहा है। टेरिटोरियल आर्मी में साल 2024 में कई पोस्ट पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित हुए है। जिनको भी अप्लाई करना हो तो वो प्रादेशिक सेना की ऑफिसियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in से आवेदन प्रक्रिया कर लें। रिक्त पोस्ट पर भर्ती का प्रोसेस शुरू हो चुका है।

अबकी बार कुल 62 पोस्टों पर ज्वाइनिंग होने वाली है जिसके तहत जूनियर कमीशन अफसर, सामान्य ड्यूटी सैनिक, शेफ कम्यूनिटी सैनिक आदि पर भर्ती होगी। अब जिनको भी इन पोस्ट पर अप्लाई करना हो तो वो यहां दी गई डीटेल्स को देखे।

पद और रिक्तियों की डीटेल्स

जूनियर कमीशन अधिकारी (1), जनरल ड्यूटी सैनिक (37), शेफ कम्युनिटी सैनिक(4), लकड़ी कारीगर सैनिक (4), वॉशरमैन सैनिक (3), ड्रेसर सैनिक (2), हाउस कीपर सैनिक (2), हाउस/सैनिक (2), हाउसगर (धातुकर्म) सैनिक (2), उपकरण मरम्मत कर्ता सैनिक (3)। इस प्रकार से कुल 62 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया होगी। इन सभी पोस्ट पर जरूरी शैक्षिक योग्यताओं की डीटेल्स को आधिकारिक नोटिस से देखना है।

भर्ती में तय उम्र सीमा

प्रादेशिक आर्मी के अंतर्गत JCO रैंक में अप्लाई करने के लिए मैक्सिमम उम्र 55 साल तय है वही दूसरी रैंक के मामले में यह लिमिट 50 साल रखी है।

ये भी देखें किसी देश से रिश्ते खत्म होने पर क्या-क्या होता है बंद, आम लोगों पर पड़ता है ये असर

किसी देश से रिश्ते खत्म होने पर क्या-क्या होता है बंद, आम लोगों पर पड़ता है ये असर

प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया

सभी आवेदकों को सेना की भर्ती प्रक्रिया से चुना जाना है जिसमें दस्तावेजों का सत्यापन, शारीरिक परीक्षण, कुशलता परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट आदि देने होंगे।

भर्ती की तारीख और जगह

सभी उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षा के लिए 18 से 19 नवंबर में जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट (देहरादून) में पहुंचे। यहां पर दोनों परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा के लिए 20 से 23 नवंबर 2024 में आना होगा।

ये भी देखें जिस काले हिरण को सलमान खान ने मारा, क्या उसे वाकई अपना दूध पिलाती हैं बिश्नोई समाज की औरतें? क्या है सच्चाई देखें

जिस काले हिरण को सलमान खान ने मारा, क्या उसे वाकई अपना दूध पिलाती हैं बिश्नोई समाज की औरतें? क्या है सच्चाई देखें

Leave a Comment