News

ठंडो में गर्मी का आनंद, ₹30000 डिस्काउंट और ₹5000 एडिशनल डिस्काउंट पर खरीदें Tata 1.5 Ton 5 Star AC, गरीबों के भी बजट में

Tata 1.5 Ton 5 Star AC: टाटा वोल्टास 1.5 टन 5-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC पर भारी छूट मिल रही है, जिससे इसे 35 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। यह AC सर्दियों में कमरे को गर्म रखेगा और बिजली की कम खपत के साथ बेहतर फीचर्स प्रदान करेगा।

By Akshay Verma
Published on

tata-1-5-ton-5-star-ac-check-new-price-2

ठंडी के दिन आने वाले है और काफी लोग AC खरीदने का प्लान बना रहे है। ऐसे लोगो को एक अच्छी खबर मिल रही है कि टाटा वोल्टास के 5 स्टार AC लेने पर 30 हजार रुपए की बड़ी छूट सहित 5 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह भारी डिस्काउंट मिल जाने के बाद AC का मूल्य लोगो के बजट में होगा।

सर्दी के दिनों में ये AC काफी काम आने वाला है चूंकि ये रूम को बर्फ जैसा ठंडा होने से बचाकर गर्मी कायम रखेगा। इसके साथ ही AC से एयर फिल्ट्रेशन और ह्यूमिडिटी फायर के काम मिलते है। अब आपको बताते है कि इस AC की नई कीमत और सभी फीचर्स क्या है।

AC के सभी फीचर्स और विशेषताएं

हम जिस AC के बारे में बता रहे है वो टाटा कंपनी का वोल्टास 1.5 टन 5 5 Star Split Inverter AC है जोकि 1.5 टंकी क्षमता और 5 स्टार की रेटिंग में आ रहा है। इससे आपको 4,500 वोल्ट की कूलिंग कैपेसिटी मिलती है। इसके अलावा एडवांस कंप्रेसर और एनवायरमेंट फ्रेंडली R-32 मिलता है। यह नॉर्मल AC की तुलना में 60 फीसदी कम पावर लेता है।

ये भी देखें कृषि विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 241 पदों के लिए आवेदन शुरू, 19 नवंबर लास्ट डेट

कृषि विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 241 पदों के लिए आवेदन शुरू, 19 नवंबर लास्ट डेट

इससे महीने के बिल में काफी कमी होगी और इसके फीचर्स को देखे तो यह 5 से ज्यादा कॉलिंग/ हीटिंग मोड, ऑटो रिस्टार्ट, स्लीप मोड, डे ह्यूमिडिटी फायर, सेल्फ डिग्नोसिस, ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल, टाइमर, एयर फिल्ट्रेशन, डस्ट फिल्ट्रेशन, एंटीबैक्टिरियल फैक्टर, कॉपर कायल आदि मिल रहे है।

इस कीमत पर घर लाए AC

अमेजॉन पर देखे तो इसका मूल्य 72 हजार रुपए था किंतु इसके ऊपर 42 फीसदी तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अब आपको इसके ऊपर 5 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट का भी मौका मिल सकता है। इसके बाद ये AC आपके घर पर सिर्फ 35 हजार रुपए खर्च करके आ जाएगा।

ये भी देखें लोन नहीं भर पा रहे? बैंक की टेंशन से बचाएंगे RBI के नए नियम! RBI ने जारी की गाइडलाइन

लोन नहीं भर पा रहे? बैंक की टेंशन से बचाएंगे RBI के नए नियम! RBI ने जारी की गाइडलाइन

Leave a Comment