News

TA Army Bharti 2024 Apply Online: दसवीं बारहवी पास के लिये निकली बंपर भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

TA Army Bharti 2024 के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियाँ निकली हैं, जिसमें सैनिक GD, लिपिक, नर्सिंग सहायक, और ट्रेड्समैन शामिल हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से किए जाएंगे। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं से 12वीं पास है, और आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है।

By Akshay Verma
Published on

ta-army-bharti-2024-apply-online

इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले नौजवानों को सुनहरा अवसर मिल रहा है। TA Army Bharti 2024 के अंतर्गत कई पोस्ट पर भर्तियां जारी हुई है। यह भर्ती देश के हजारों युवकों को आर्मी में सर्विस का मौका देगी। इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जो कि आवेदक को सुलभता देगी। आज के लेख में आपको इस भर्ती के डीटेल्स शेयर करेंगे।

TA Amry Bharti 2024 की पोस्ट

इस भर्ती अभियान में कई पोस्ट पर भर्तियां होने वाली है। इसके अंतर्गत सैनिक GD, सैनिक लिपिक, नर्सिंग सहायक, 10वी पास ट्रेंड्समैन 8वी पास ट्रेड्समैन आदि पोस्ट है। हर पोस्ट पर खास शैक्षिक मापदंड और उम्रसीमा तय हुई है। इस कारण आवेदक पहले तो अपनी पात्रताओ की चेकिंग कर लें।

आवेदन में शैक्षिक योग्यताएं

  • सैनिक GD – कक्षा 10 उत्तीर्ण
  • सैनिक लिपिक – कक्षा 12 उत्तीर्ण
  • नर्सिंग सहायक – कक्षा 12 (बायोलॉजी) उत्तीर्ण
  • ट्रेड्समैन – कक्षा 8 और 10वी उत्तीर्ण में विभिन्न योग्यताएं।

TA Army Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन

याद रखे इस भर्ती में सिर्फ ऑनलाइन मोड पर ही अप्लाई कर सकते है। इस काम को ऑफिसियल पोर्टल में एप्लीकेशन फॉर्म भरके करना है। फॉर्म के साथ एप्लीकेशन फीस भी देना होगी तभी एप्लीकेशन प्रोसेस पूर्ण होगा।

ये भी देखें Starlink Satellite Broadband India: एलोन भैया भारत ले आये Starlink का पूरा सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेटअप, Jio, BSNL, VI का धंधा बंद

Starlink Satellite Broadband India: एलोन भैया भारत ले आये Starlink का पूरा सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेटअप, Jio, BSNL, VI का धंधा बंद

  • सबसे पहले अपने ऑफिसियल पोर्टल jointerritorialarmy.gov.in को ओपन कर लेना है।
  • होम पेज में आपने TA Army Bharti के “आवेदन लिंक” को चुनना है।
  • आपको भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे सभी डीटेल्स दर्ज करें।
  • फॉर्म भरकर जरूरी एप्लीकेशन फीस की पेमेंट कर दें।
  • ये सभी हो जाने पर फॉर्म को “सबमिट” करके आवेदन पूरा होगा।

TA Army Bharti 2024 में जरूरी पात्रता

  • शैक्षिक योग्यताएं – हम पहले भी बता चुके है कि सभी पोस्ट पर अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है। सभी आवेदक को फॉर्म भरने से पहले उस पोस्ट की योग्यता को पूरा करना होगा।
  • उम्र की सीमा – इस भर्ती में मिनिमम उम्र 18 साल रखी है और मैक्सिमम उम्र 42 साल रखी गई है। यहां पर विभिन्न कैटेगरी को ऊपरी उम्र में वैधानिक रिहायत मिल रही है।

जरूरी तारीखें और सूचनाएं

इस भर्ती अभियान को लेकर किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है। किंतु ऑफिसियल नोटिस आने पर एप्लीकेशन की शुरुआती तारीख, आखिरी तारीख और परीक्षा तिथि की जानकारियां मिल जाएगी। इच्छुक लोग हमारे लेख पर इसके नवीनतम अपडेट देख सकेंगे।

ये भी देखें सर्दियों में चाय प्रेमियों के लिए Electric Kettle: अब चाय बनाने की झंझट खत्म

सर्दियों में चाय प्रेमियों के लिए Electric Kettle: अब चाय बनाने की झंझट खत्म

Leave a Comment