देश में एनर्जी की बढ़ रही डिमांड और पॉल्यूशन की दिक्कत को देखकर केंद्र सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने को “सोलर सब्सिडी स्कीम” को शुरू कर चुकी है। इस स्कीम में लोगों को उनके घर की छत में सोलर पैनलों को इंस्टाल करने में सब्सिडी भी मिलेगी। इस स्कीम से बिजली के बिलों में कमी लाने के साथ ही माहौल को बेहतर करने में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलता है।
सोलर सब्सिडी स्कीम से मिलेंगे ये फायदे
- सोलर पैनलों को घर में इंस्टाल करने से बिजली का खर्च कम होता है।
- सोलर एनर्जी को घरों की रोजाना की नीड की पूर्ति के लिए यूज कर सकते है।
- ऐसे बिजली का बिल काफी बचता है जिससे लंबे समय में पैसे का फायदा देता है।
- सोलर एनर्जी साफ और ग्रीन एनर्जी का सोर्स है जोकि कार्बन का उत्सर्जन कम करता है।
- इससे पॉल्यूशन को कम करने में हेल्प होती है।
- इन पैनलों पर 30 फीसदी तक सरकारी सब्सिडी मिलती है और कुछ प्रदेश ज्यादा भी देते है।
- सोलर एनर्जी कम खर्च पर आम लोगों तक बिजली पहुंचाती है।
सोलर पैनलों की कैपेसिटी और टाइप
सोलर सब्सिडी स्कीम में कई टाइप और कैपेसिटी के पैनल आ रहे है जैसे – 1kW, 2kW और 3kW। ग्राहक उनकी बिजली जरूरत के अनुसार सही सोलर पैनलों को चुन पाते है। अगर किसी का बिजली खर्च ज्यादा हो तो हाई कैपेसिटी के सोलर पैनलों को चुनना सही होगा।
इस तरह से मिलेगी सोलर सब्सिडी
- सबसे पहले आपने मिनिस्ट्री ऑफ न्यू ऐंड रिन्यूएबल एनर्जी की ऑफिशियल वेबसाइट या अपने स्टेट की रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी की वेबसाइट को ओपन करना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार कार्ड, पता और बिजली के बिल आदि की डीटेल्स को भरे।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म में नाम, ऐड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि को दर्ज करें। इसके अलावा पैनलों की डीटेल्स भी देनी है।
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें जो कि दी गई जानकारी को वेरिफाई करेंगे।
- फॉर्म के जमा करते ही आप अपने “एप्लीकेशन नंबर” को पाएंगे जो कि आपको अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देखें में यूज करनी है।
सोलर सब्सिडी देने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड/ आईडी
- पते का प्रूफ
- बिजली का बिल (अधिक से अधिक 3 माह पुराना)
- नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो।
सोलर सब्सिडी के लिए तय पात्रता
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- शहरी और गांव के लोगो को इसका फायदा मिलेगा।
- उम्मीदवार के घर की छत में पैनलों के लायक सही स्थान हो।
- सब्सिडी का फायदा सिर्फ रजिस्टर्ड विक्रेता से पैनलों पर ही मिलेगी।
अब जो भी लोग अपने घरों पर सोलर पैनलों को इंस्टाल करने पर विचार कर रही हो तो उनके लिए यह सरकारी योजना एकदम भी सही मौका लेकर आई है।