News

अब घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, बाजार में आई नई सोलर सेल तकनीक क्या है कीमत, देखें

ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में नई तकनीक का विकास हो गया है जिसके तहत घर के अंदर कभी भी बिजली उत्पन्न की जा सकती है जिसका इस्तेमाल आप 24 घंटे कर सकते हैं।

By Akshay Verma
Published on

अब घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, बाजार में आई नई सोलर सेल तकनीक क्या है कीमत, देखें
अब घर के अंदर भी पैदा हो पाएगी बिजली, बाजार में आई नई सोलर सेल तकनीक क्या है कीमत, देखें

दुनिया में बीतें कुछ वर्षों से ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल तेजी से किया जा रहा है जिसके लिए लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल अथवा सोलर उपकरण लगा रहें हैं क्योंकि यह पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं करते हैं। भारत सरकार भी इस क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है और अलग अलग योजनाएं शुरू कर रही है ताकि लोगों को सब्सिडी पर सोलर पैनल प्रदान कर सके।

सोलर पैनल धूप की रोशनी से चार्ज होकर बिजली का निर्माण करते हैं और इस ऊर्जा से घर में बिजली की जरूरतें पूर्ण होती है। सौर ऊर्जा क्षेत्र में लिथुआनिया के काउनास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एक नई तकनीक का विकास किया है। इस तकनीक के माध्यम से घर के अंदर कृत्रिम रोशनी से बिजली का उत्पादन होता है।

इनडोर सोलर सेल क्या है?

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बिजली उत्पादन के लिए नई नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। अभी तक सौर ऊर्जा में आपने ये देखा होगा की ग्रीन एनर्जी बनाने के लिए धूप की आवश्यकता अथवा पवन ऊर्जा की जरुरत पड़ती है लेकिन अब इस मामले में इनकी आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है क्योंकि अब इनडोर सोलर सेल तकनीक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने वाली है। इन सेलों की खासियत बात यह है कि ये दिन अथवा रात में घर के अंदर एलईडी बल्ब या ट्यूबलाइट से बिजली जनरेट करने का काम करते हैं। यानी की आप घर में कभी भी सौर बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी देखें सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अब बिना कोर्ट जाए ऐसे छुड़ाएं जमीन से अवैध कब्जा

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: अब बिना कोर्ट जाए ऐसे छुड़ाएं जमीन से अवैध कब्जा

कैसे करता है इनडोर सोलर सेल काम?

यदि किसी दिन धूप नहीं आई है और आपके घर में ठीक ठाक रोशनी है तो इससे भी बिजली उत्पन्न की जा सकती है जिसके लिए इनडोर सोलर सेल तकनीक काम आने वाली है। इन सोलर सेल में पेरोवस्काइट नामक का अर्धचालक होता है। जब इस पर कोई कृत्रिम लाइट पड़ती है तो पेरोवस्काइट चार्ज होने लगता है जिसके बाद यह बिजली उत्पन्न करने का काम करता है। यह उसी प्रकार काम करता है जिस तरह सोलर पैनल पर सूर्य की रोशनी गिरती है और वह बिजली निर्माण करने लगता है।

इनडोर सोलर सेल के लाभ

  • यह एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी है जिसके तहत कृत्रिम प्रकाश से बिजली का निर्माण किया जा सकता है। इसके तहत घर में रात में भी इलेक्ट्रिक का उपयोग हो सकता है।
  • इस सोलर सेल्स को आप अपने घर में किसी भी जगह पर लगा सकते हैं। यानी की इन्हें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • यह सोलर सेल्स ग्रीन ऊर्जा प्रदान करते हैं जो कि पर्यावरण के लिए अनुकूल होती है।
  • स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा प्रदान करने के लिए इस तकनीक को विकसित किया जा रहा है।

रात के समय में कर सकते हैं इस्तेमाल

इनडोर सेल्स का निर्माण किया जा रहा है यानी की यह तकनीक विकसित हो रही है। यह तकनीक बहुत ही शानदार साबित होने वाली है। इस तकनीक का उपयोग करके भविष्य में घर के छतों के अतिरिक्त घर के अंदर भी सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है। घरों के साथ इस तकनीक का उपयोग कारखारों और ऑफिस में भी किया जा सकता है। यह एक उभरती हुई लाभकारी तकनीक है।

ये भी देखें भारत में सोना UAE, कतर और सिंगापुर से भी सस्ता, जानें क्यों गिरीं सोने की कीमत, ऐसे उठायें फायदा

भारत में सोना UAE, कतर और सिंगापुर से भी सस्ता, जानें क्यों गिरीं सोने की कीमत, ऐसे उठायें फायदा

Leave a Comment