आने वाले दौर की एनर्जी मानी जाने वाली सोलर एनर्जी का यूज दिन प्रतिदिन काफी जोर से बढ़ने लगा है। इसकी वजह सोलर एनर्जी का दूसरे ऑप्शन के मुकाबले में अधिक बेहतर होना है। इससे लोगो की जीवाश्म ईंधन पर डिपेंडेंसी में कमी आएगी जोकि पॉल्यूशन की बड़ी समस्या को हल करेगा।
बीते दिनों ही लिथुआनिया में काउनास यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों के द्वारा 37 फीसदी एफिशिएंसी वाले इंडोर सोलर सेल को बनाया गया है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी घर के भीतर मौजूद रोशनी से ही बिजली जेनरेट करके सूरज की जरूरत को कम करेगी। इन सोलर सेलों से रात्रि में भी बिजली बनाने का काम हो सकेगा।
घर के अंदर लगने वाले सोलर सेल
मॉर्डन मोमबत्ती, घर के लाइट बल्ब और आग की रोशनी आदि से मिलने वाली रोशनी से भी बिजली पैदा हो जाती है। काऊनास यूनिवर्सिटी के शोधार्थी ने ये इनडोर सोलर सेलो को तैयार किया है जोकि सोलर टेक्नोलॉजी में बड़ी कामयाबी है। अब भविष्य में सोलर पैनलों की एफिशिएंसी में वृद्धि करके ज्यादा बिजली पैदा होगी। अब कम खर्च में रात और दिन अधिक बिजली मिलेगी।
वैज्ञानिकों के अनुसार, कृत्रिम रोशनी से बिजली बनाने का आइडिया पहले भी आया था किंतु इसमें काफी चुनौतियां मिली। शोधार्थियों अब पेरोवस्काइट सोलर सेलों को बना चुके है जोकि मॉडर्न होने से कृत्रिम रोशनी से बिजली बना सकते है। सेलों में एक कार्बनिक अर्धचालक है जोकि सफेद LED की रोशनी मिलने पर चार्जिंग शुरू करके बिजली बनाता है।
लोगो को मिलेंगे ये सभी फायदे
- ये सेल कृत्रिम रोशनी से बिजली बनाएंगे जिससे रात या घर के भीतर बिजली बन सकेगी।
- कम जगह इंस्टाल होकर भी छोटे घरों को सोलर पैनलों की बिजली मिलेगी।
- इन पैनलों के दाम कम होने से नई टेक्नोलॉजी से बिजली का खर्च कम होगा।
- पॉल्यूशन फ्री तरीके से ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य आसान होगा।
- यह टेक्नोलॉजी बिजली बनाने के नई खोजों में मदद करेगी।
- ये सोलर सेल फैक्ट्री, ऑफिस और दूसरे कार्यस्थलों की ज्यादा रोशनी को यूज कर सकेंगे।
अब सोलर सेल ज्यादा बिजली देंगे
यह नई इनडोर सोलर सेल काफी एफिशिएंसी रखते है और सनलाइट के मुकाबले में कृत्रिम रोशनी से अधिक पावर जेनरेट कर पाते है। यह आने वाले समय में सोलर टेक्नोलॉजी में अहम विकास कर सकेगा। ये टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के फेज में है किंतु इससे आने वाले समय में डेवलपमेंट के काफी रास्ते खुलेंगे। ऐसे रिन्यूएबल एनर्जी और दूसरे सोर्स विकास करेंगे।
मार्केट में आ जाने के बाद यह इनडोर सेल लोगो की एनर्जी से जुड़ी नीड को पूरा करने के सोर्स में क्रांति ला देंगे। इससे हेल्प लेकर कई तरीके की लाइट के सोर्स से बिना दिक्कत के बिजली मिलेगी।