News

Sahara India Money Refund Start: सहारा इंडिया का पैसा होने लगा वापस, जल्दी चेक करें अपना नाम

Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रिफंड प्रक्रिया शुरू हो गई है। निवेशकों को अब 5 लाख तक की राशि वापस मिल रही है। रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, और इसे कंपनी के पोर्टल पर चेक किया जा सकता है।

By Akshay Verma
Published on

sahara-india-money-refund-start

सहारा इंडिया में अपने पैसे निवेश कर चुके लाखों लोगों को एक अच्छी न्यूज मिल रही है। काफी वक्त से अपने इन्वेस्ट हुए पैसे को वापस लेने की प्रतीक्षा करने वाले लोगों को सहारा इंडिया की तरफ से पैसे रिफंड होने वाले है। अब जो भी निवेशक सहारा कंपनी में रिफंड पाने को अप्लाई कर चुके थे उनको समय के साथ अपने अकाउंट में पैसे मिल रहे है।

सहारा इंडिया मनी रिफंड की शुरुआत

सहारा इंडिया की वित्तीय दशा बिगाड़ने की वजह से काफी निवेशक के पैसे डूबने की कगार पर आ गए थे किंतु बीते दिनों कंपनी अपने निवशको को पैसे रिटर्न करने की शुरुआत कर चुकी है।

पहले तक निवेशक को सिर्फ 10 हजार रुपए की रकम ही रिफंड हो रही थी किंतु इस रकम को अब 5 लाख रुपए कर दिया गया है। ये न्यूज उन सभी इन्वेस्टर्स के लिए एक बड़ी राहत है जो कि काफी वक्त से अपने पैसों को पाना चाह रहे थे।

पैसे वापस पाने में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

यदि किसी ने सहारा इंडिया कंपनी में अपने पैसे निवेश कर दिए थे किंतु अब रिफंड नही मिल पा रहा है। सबसे पहले तो ये तय कर ले कि आप इसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके है। कंपनी ने काफी वक्त से रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को ओपन कर चुकी है और जो भी निवेशक अप्लाई कर चुके है तो उनको पैसे रिफंड मिलने लगा है। अगर कोई अप्लाई करने से रह गया हो तो ऑफिसियल पोर्टल जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

ये भी देखें Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

Post Office Cut Off 2024: पोस्ट ऑफिस की कट ऑफ जारी, जल्दी चेक करें

रिफंड के प्रोसेस की चेकिंग करना

अब जिन्होंने भी अपने पैसे के रिफंड की चेकिंग करनी हो तो वो अपने बैंक खाते के लेनदेन की चेकिंग कर सकेंगे। साथ ही सहारा इंडिया कंपनी के ऑफिसियल पोर्टल पर भी जाने के बाद कोई अपने निवेश की स्थिति को चेक कर सकेगा।

सहारा इंडिया में पैसे रिफंड का अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने सहारा इंडिया मनी रिफंड के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करना है।
  • यहां से पैसे रिफंड के एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करें।
  • ठीक से फॉर्म भरकर इसको “सबमिट” करना है।
  • जिस समय रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा तो आपके पैसे भी बैंक खाते में आ जाएंगे।

इस न्यूज से सहारा इंडिया कंपनी ने निवेशक को काफी राहत पहुंची है जो कि काफी वक्त से अपने पैसों के रिफंड को पाने का इंतजार करने में लगे थे। अब जो भी निवेशक अप्लाई करने से रह गए हो तो वो जल्दी से अप्लाई प्रोसेस पूरा करके अपने रिफंड को निश्चित कर ले।

ये भी देखें starlink-satellite-broadband-india

Starlink Satellite Broadband India: एलोन भैया भारत ले आये Starlink का पूरा सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेटअप, Jio, BSNL, VI का धंधा बंद

Leave a Comment