Sarkari Yojana

Ration Card Gramin List: राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट जारी, जल्दी नाम चेक करें

Ration Card Gramin List: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर ग्रामीण राशन कार्ड सूची अपलोड की गई है, जिससे पात्र ग्रामीण परिवार रियायती दर पर राशन प्राप्त कर सकेंगे।

By Akshay Verma
Published on

Ration Card Gramin List: राशन कार्ड की ग्रामीण लिस्ट जारी, जल्दी नाम चेक करें
Ration Card Gramin List

सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर राशन कार्ड की ग्रामीण सूची को अपलोड किया गया है। ये सूची काफी अहम रहती है चूंकि इसी के द्वारा ये तय होता है कि कौन लोग राशन कार्ड की स्कीम में लाभार्थी होंगे। गौर करें कि इन लोगों को सरकार से रियायती दर में राशन मिलता है। इस प्रकार से गांव के इलाकों के कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार से खाद्य सुरक्षा मिलती है।

अब सरकार ने इस ग्रामीण सूची को अपलोड किया है और गांव के लोग भी ऑनलाइन देख सकते है। अब जिन्होंने राशन कार्ड पाने को आवेदन किया हो तो वो अपने नाम को इस लाभार्थी लिस्ट में अवश्य चेक करें। नाम चेक करने की सही प्रक्रिया की डीटेल्स को आप हमारे इस लेख से जान सकेंगे।

राशन कार्ड ग्रामीण सूची

भारत में निवास करने वाले लोगो के लिए राशन कार्ड काफी अहम हो जाता है। यह दस्तावेज आर्थिक तौर पर पिछड़े नागरिकों को राशन देने के साथ ही काफी अन्य सुविधा भी देता है। इससे वंचित परिवार काफी कम दाम पर चीनी, गेंहू, चावल, सरसो का तेल आदि ले पाते है। वही अत्यंत वंचित वर्ग के परिवार मुफ्त राशन का लाभ ले पाते है।

ये भी देखें Pension Update: अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, नया आदेश भी किया जारी

Pension Update: अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, नया आदेश भी किया जारी

किंतु काफी संपन्न लोग भी राशन कार्ड से राशन लेते है जिससे पिछड़े परिवार वंचित रह जाते है। ऐसे में सरकार समय-समय पर गांव की राशन कार्ड लाभार्थी सूची सत्यापित करती है। इसके बाद सिर्फ पात्र ग्रामीण परिवार ही लिस्ट में शामिल होंगे।

राशन कार्ड के मुख्य लाभ

  • राशन कार्ड से किफायती दामों पर सरकारी राशन मिल पाता है।
  • काफी सरकारी स्कीम में राशन कार्ड दिखाना होता है।
  • अपने पहचान पत्र की तरफ राशन कार्ड यूज कर सकते है।
  • वंचित परिवारों के बच्चे राशन कार्ड की मदद से स्कूल में प्रवेश पाते है।

राशन कार्ड ग्रामीण की निर्धारित पात्रताएं

  • पारिवारिक इनकम 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • पहले से कोई भी राशन कार्ड न बनवाया हो।
  • यह सिद्ध करना होगा कि आवदक गांव का स्थानीय निवासी है।
  • ग्रामीण आवेदक का नाम BPL सूची में हो।
  • आवेदक कोई सरकारी नौकरी न करता हो।

ग्रामीण राशन कार्ड की लिस्ट को देखना

  • सबसे पहले आपने देश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल nfsa.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज के काफी ऑप्शन में से “राशन कार्ड” के ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद “राशन कार्ड डीटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल” ऑप्शन चुने।
  • अब नए पेज में देशभर के राज्यो के नाम दिखेंगे।
  • इसमें आपने अपने स्टेट, जिले, ग्रामीण क्षेत्र, ब्लॉक, पंचायत आदि के नामो को चुनना है।
  • स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के सभी गांव होंगे और अपने गांव को चुने।
  • आपको इस गांव के राशन कार्ड ग्रामीण की सूची मिलेगी।

यदि आपका नाम इस सूची में है तो आपको सरकार की तरफ से मिलने वाला फ्री राशन मिलता रहेगा यदि लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको इस महीने राशन नहीं मिलेगा।

ये भी देखें up-government-giving-scholarship-to-students-of-9th-and-11th-class-students-of-general-obc-sc-st-category

UP Scholarship: यूपी सरकार दे रही है प्री व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलर​शिप, जानिये क्या है आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment