News

Railway Jobs 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए 5000 से अधिक वैकेंसी, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन

Railway Jobs 2024: पश्चिमी रेलवे ने 10वीं पास और ITI प्रमाणित उम्मीदवारों के लिए 5,066 पदों पर भर्ती निकाली है। पात्र उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसमें SC, ST, PWD, और महिलाओं को छूट दी गई है।

By Akshay Verma
Published on

railway-recruitment-2024-for-5000-vacancies-for-10th-pass-selection-without-exam

भारतीय रेलवे में भर्ती का इंतजार करने वाले नौजवानों को गोल्डन चांस मिल रहा है। पश्चिमी रेलवे की तरफ से कक्षा 10 और ITI कर चुके उम्मीदवारों केलिए 5,066 पोस्ट पर भर्ती का नोटिस जारी हुआ है। अब जिन भी लोगो ने कक्षा 10 को 50 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया हो और साथ ही ITI प्रमाण पत्र भी हो तो उनको रेलवे में जॉब मिल सकती है।

इसमें अप्लाई करने को आपने पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 रखी है। आज के लेख में आपको इस भर्ती के बारे में सभी जरूरी डीटेल्स देने का काम हो रहा है।

अप्लाई करने में जरूरी योग्यताएं

  • यदि किसी उम्मीदवार ने एसएससी (कक्षा 10) और ITI के परिणाम की प्रतीक्षा हो तो वो इस भर्ती में अप्लाई करने के योग्य नहीं होंगे।
  • आवदक के क्लास 10 में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आए हो और उसने 10+2 शिक्षा प्रणाली के अंर्तगत एग्जाम दिया हो।
  • आवेदक की आयु अप्लाई करने की तारीख के मुताबिक 15 से 24 वर्ष के मध्य हो।
  • उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT से ITI का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

रेलवे रिक्तियां डीटेल्स

रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती में फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन आदि सहित अन्य पोस्ट के लिए कई विभागों में चुनाव होने वाला है। जरूरी योग्यताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://rrc-wr.com/ से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

रेलवे के जॉब में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

यह भर्ती अभियान सभी आवेदकों को मेरिट लिस्ट के अनुसार चुनने वाली है। इस मेरिट की लिस्ट में क्लास 10 और ITI के अंक को प्राथमिकता दी जाने वाली है। चुने हुए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट को भी देना पड़ेगा और इन सब को उत्तीर्ण करने पर ही फाइनल सिलेक्शन हो पाएगा।

ये भी देखें RBI का बड़ा ऐलान: ₹2,000 के नोट बदलने का नया तरीका! बिना बैंक जाए अब डाकघर से करें आसानी से एक्सचेंज

RBI का बड़ा ऐलान: ₹2,000 के नोट बदलने का नया तरीका! बिना बैंक जाए अब डाकघर से करें आसानी से एक्सचेंज

रेलवे भर्ती 2024 में अप्लाई फीस

इस भर्ती में अप्लाई करने के दौरान हर आवेदक को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी और ये फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। यहां पर SC, ST, PWD और महिला आवेदकों को एप्लीकेशन फीस में रिहायत मिल रही है। फीस की पेमेंट के लिए ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग को यूज कर सकते है।

भर्ती की जानकारी के लिए आपको इस आधिकारिक लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/1550.pdf से पूरा नोटिस पढ़ना होगा ।

ये भी देखें surrender-your-ration-card-if-you-have-ac-fridge-car-tractor

Ration card Rule: तत्काल सरेंडर कर दें राशन कार्ड घर में हैं ये 5 चीजें, वरना जाएंगे जेल, देखें लिस्ट

Leave a Comment