देशभर के युवाओं को 12 अक्तूबर से पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फायदा मिलने लगेगा। पात्र उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in से रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ेगा। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर रखी गई है। 130 से अधिक कम्पनी की तरफ से पीएम इंटर्नशिप में 50,000 से अधिक इंटरशिप दी जा रही है। तेल, गैस और एनर्जी में सर्वाधिक अवसर मिलने वाले है।
उम्मीदवार को एक साइकिल में अधिक से अधिक 5 इंटर्नशिप ऑप्शन पर अप्लाई करने को मिलेगा। इनको अपने मनपसंद जगह, इलाके, रोल और योग्यताओं के अनुसार कर सकते है। यह इंटर्नशिप 1 वर्ष की रहेगी और पीएम इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत इसके टाइमपीरियड में वृद्धि की परमिशन नहीं है।
27 अक्तूबर से 7 नवंबर में मध्य चुने हुए उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएं वाली है। 8 नंबर से 25 नवंबर तक अनुमति मात्र भी दे दिया जाएगा वही 2 दिसंबर से चुने हुए नौजवानों की इंटर्नशिप कंपनी में शुरू होने वाली है।
योजना में जरूरी योग्यताएं
- 21 से 24 साल की उम्र वाले वो भारतीय नौजवान जो कि किसी पूर्णकालीन रोजगार या शिक्षा में सम्मिलित नहीं हो।
- ऑनलाइन और दूरस्थ विधार्थी इंटर्नशिप प्रोग्राम में पात्र रहेंगे।
- वित्तीय साल 2023-24 में पारिवारिक इनकम 8 लाख रुपए से ज्यादा वाले योग्य होंगे।
- फैमिली के किसी मेंबर के पास पर्मनेंट सरकारी जॉब में न हो।
- IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU आदि शीर्ष संस्थानों से ग्रेजुएशन कर चुके योजना में अयोग्य होंगे।
- CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA और पोस्ट ग्रेजुएशन या हायर एजुकेशन ले चुके उम्मीदवार अयोग्य है।
- किसी सरकारी कौशल प्रशिक्षण पा रहे उम्मीदवार अयोग्य होंगे।
अप्लाई करने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो।
मिलने वाले रुपयों की जानकारी
अभ्यर्थी को प्रत्येक माह में 5,000 रुपए दिए जाएंगे। इस राशि में से 4,500 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए CSR फंड से कंपनी देने वाली है। साथ ही एक बार में 6 हजार रुपए भी मिलेंगे।
इन कंपनियों ने ऑफर देने की होड़
आयशर मोटर्स, लार्सन एंड ट्रूबो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, मुथूड फाइनेंस और दूसरी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की तरफ से इस सरकारी स्कीम के द्वारा इंटर्नशिप देने में दिवचस्पी दिखी है। हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर संपर्क करके या वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in को ओपन करके डीटेल्स पा सकते है।
2 दिसंबर से इंटर्नशिप की शुरुआत
2 दिसंबर से उम्मीदवारों की इंटर्नशिप की शुरुआत होने वाली है। पोर्टल की मदद से कंपनी उनके यहां इंटर्नशिप के लिए रिक्त पोस्टों की संख्या बताने वाली है और उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की तरफ से इंटर्नशिप की शुरुआत करने की टाइम लिमिट निश्चित हो चुकी है। 2 दिसंबर से पहले बैच के अंतर्गत उम्मीदवारों को कंपनी में इंटर्नशिप मिलने लगेगी।