News

अब होगा फ्री में मनोरंजन..! इन परिवारों को मिलेगा फ्री में डिश TV सेटअप बॉक्स, तुरंत करे आवेदन

Free Dish TV Box: सरकार ने वंचित परिवारों के लिए "फ्री डिश टीवी स्कीम" की घोषणा की है, जिसमें 2,539 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। यह योजना 8 लाख घरों को फ्री डिश कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे शिक्षा और मनोरंजन तक उनकी पहुंच बढ़ेगी।

By Akshay Verma
Published on

pm-free-dish-tv-yojna

इस दौर में टीवी को सभी की जिंदगी में एक अहम मनोरंजन और सूचना का साधन माना जाता है। किंतु काफी वंचित लोगों के घर में केबल कनेक्शन के पैसे देना एक दिक्कत है। इसी दिक्कत को हल करने को सरकार ने जल्दी है “फ्री डिश TV स्कीम” की तैयारी कर ली है। अब आपको इसी स्कीम की डीटेल्स बताते है।

सरकार के उद्देश्य और बजट

यह स्कीम मुख्य रूप से वंचित वर्ग के परिवार को फ्री डिश TV कनेक्शन देने वाली है। भारत सरकार की तरफ से स्कीम में 2,539 करोड़ रुपए के बजट को तय किया गया है। इस स्कीम को ब्रॉडकास्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) स्कीम 2024 के अंतर्गत जारी किया जाना है।

ये भी देखें education-ctet-december-2024-exam-date-change-in-ctet-december-exam-date-now-exam-will-be-held-on-this-date

CTET December 2024 Exam Date: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

फ्री डिश योजना की खास बाते

  • वंचित परिवार फ्री में सेटअप बॉक्स पा सकेंगे।
  • यह डीडी नेशनल और ऑल इंडिया रेडियो की क्वालिटी को बेहतर करेगा।
  • सीमांत, आदिवासी और नक्सली इलाकों पर खास ध्यान रहेगा।
  • करीब 8 लाख घरों में फ्री डिश का फायदा मिलेगा।
  • AIR FM ट्रांसमीटर का दायरा 59 से 66 फीसदी तक पहुंचेगा।

फ्री डिश पाने वाले लोग

  • सिर्फ भारतीय मूल के नागरिक फायदा ले सकेंगे।
  • देश का हर निवासी इस स्कीम में लाभार्थी होगा।

फ्री डिश दिलवाने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ईमेल।

फ्री डिश पाने का तरीका

  • सबसे पहले आपने स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करनी है।
  • होम पेज में “फ्री डिश एप्लीकेशन” विकल्प को चुने।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डीटेल्स दर्ज करें।
  • सभी डीटेल्स डालकर फॉर्म को “सबमिट” कर दें।

इस स्कीम से होने वाला बदलाव

  • देश के वंचित परिवार शिक्षा और सूचना को पा सकेंगे।
  • गांव और दुर्गम इलाकों के निवासी मिडिया और इंटरटेनमेंट से जुड़ सकेंगे।
  • इससे निर्धन परिवार भी सूचना के मामले में बराबर के मौके पा सकेंगे।
  • भारत में एक जैसे ब्रॉडकास्ट से एकता की भावना आएगी।

आने वाली चुनौतियां और हल

  • दुर्गम इलाको में डिश के सिग्नल की क्वालिटी को लेकर चुनौती रहेगी और इसमें अच्छे टेक्निकल बेसिक स्ट्रक्चर चाहिए।
  • काफी लोग इस स्कीम की जानकारी नहीं रखते होंगे, तो इस पर बड़े प्रचार अभियान की जरूरत है।
  • उपर्युक्त लाभार्थी को पहचानना भी एक चुनौती होने वाली है जोकि पारदर्शी चुनाव प्रणाली से संभव होगी।

इस फ्री डिश टीवी स्कीम से वंचित वर्ग के परिवार को इंटरटेनमेंट और जानकारी का नया सोर्स मिलेगा। इससे उनकी जिंदगी में खुशी के साथ ही शिक्षा भी बढ़ेगी। वैसे स्कीम की कामयाबी इसको कार्यान्वित करने के तरीके पर डिपेंड होगी। फ्री डिश सिर्फ जरूरतमंत फैमिली तक पहुंचे ये बाद सरकार को तय करनी होगी।

ये भी देखें केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को सौगात: 5%, 10% अतिरिक्त पेंशन का लाभ, महीने के पहली तारीख से मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को सौगात: 5%, 10% अतिरिक्त पेंशन का लाभ, महीने के पहली तारीख से मिलेगा फायदा

Leave a Comment