काफी लोग अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर के लिंक होने या न होने की जानकारी चाहते है किंतु उनको इसका प्रोसेस नहीं पता होता है। इस लेख में आप NPCI के तरीके की सही डीटेल्स पाने वाले है जिससे आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर के लिंक होने का स्टेटस पता चल सके।
बैंक खाते में मोबाइल लिंक करना जरूरी
खाताधारको को उनके बैंक खाते में अपना मोबाइल लिंक करना जरूरी होता है चूंकि इसके बगैर उनको बैंकिंग सर्विस का फायदा नहीं मिल सकेगा। काफी बार तो लोग नहीं जानते कि उनके बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। तो उनको तुरंत इसको जान लेना चाहिए।
नीचे के भाग में आपको जानकारी मिलेगी कि आपने कुछ स्टेप्स करके अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को कैसे जानना है। यदि आपको बैंक खाते से लिंक मोबाइल का न पता हो तो चिंतित नहीं होना है। अब आप घर से ही ऑनलाइन बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को देख सकते है।
बैंक खाते में मोबाइल लिंक है या नही?
- सबसे पहले आपने Public Financial Management System की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है।
- होम पेज में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे और यहां आपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर की डीटेल्स चेक करनी है।
- इसके लिए आपने “Know Your Payments” विकल्प को चुनना है।
- मिले सर्च बॉक्स में आपने अपने बैंक का नाम टाइप करना है।
- स्क्रीन पर आई बैंको की लिस्ट में से अपने बैंक को चुने।
- इसके बाद आपने 2 बार अपने बैंक खाते को डालना है।
- अब वर्ड वेरिफिकेशन को भरकर “Send OTP registration mobile number” ऑप्शन को चुने।
- अब आपको एक मैसेज दिखेगा जोकि रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजने पर होगा। यहां पर आप मोबाइल नंबर के शुरू और आखिर के 2 अंक देख सकेंगे।
- आपके सभी मोबाइल में से जिस नंबर पर OTP मिला हो तो उसको वेरिफाई करके “Verify OTP” ऑप्शन दबाए।
मिस्ड कॉल से मोबाइल नंबर जाने
- खाताधारक एक मिस्ड कॉल से भी बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर को जान सकेंगे।
- आपने गूगल सर्च में जाकर “मिस्ड कॉल नंबर” को डालकर सर्च करना है।
- स्कीम में कई नंबर होंगे और आप इन नंबर पर मिस्ड कॉल या SMS करके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होने या न होने का पता लगा सकेंगे।
मोबाइल नंबर चेकिंग का शॉर्टकट
- सबसे पहले अपने Pfms की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है।
- डैशबोर्ड में “Know Your Payment” सेक्शन में जाकर अपने बैंक का नाम और खाता नंबर डाले।
- फिर सिक्योरिटी कोड डालने के बाद बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर दिखेगा।
- इसी नंबर पर OTP भी आ सकता है जोकि आपको खाते से नंबर लिंक होने की जानकारी देगा।