देश में पेंशनर्स को एक अच्छी खबर मिल रही है चूंकि प्रदेश सरकार की तरफ से 7 लाख पेंशनर्स को जारी वित्त वर्ष में दूसरी गुड न्यूज मिलेगी। सरकार की तरफ से एक बार दुबारा पेंशन में वृद्धि होने वाली है। पहले भी इसी साल के अप्रैल माह के पहले हफ्ते में 200 रुपए से 1400 रुपए करने का फैसला हुआ था। इस बार सरकार 100 रुपए की बढ़ोत्तरी देकर इसको 1,500 रुपए कर रही है।
पेंशनभोगियों को दुबारा फायदा मिला
मीडिया में आ रही न्यूज के मुताबिक, सरकार की तरफ से पेंशन वृद्धि के निर्देश जारी हो चुके है। सरकार के निर्देशानुसार ही समाज कल्याण विभाग भी 7.23 लाख पेंशनभोगियों को पहली अप्रैल में पहली तिमाही के 4,500 रुपए देने की तैयारी में है। इससे पहले उत्तराखंड में साल 2014 में पेंशन की राशि में वृद्धि मिली थी और उस समय वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि को प्रति महीना 1,200 रुपए कर दिया था।
प्रमुख सचिव ने जानकारी दी
अभी दुबारा मार्च 2022 में मिल रही पेंशन में वृद्धि का फैसला हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीनों टाइप की पेंशन को 1200 रुपए से 1400 रुपए करने की बात कही। अब फिर से मुख्यमंत्री की तरफ से पेंशन की रकम में वृद्धि हो रही है। प्रमुख सचिव एल फैनई बताते है कि दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशनर्स की पेंशन में वृद्धि करके 1,500 रुपए कर दिया है।
अबकी बार इतनी पेंशन मिलेगी
इसके बाद पेंशनर्स के बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग के द्वारा 4,500 रुपए की पेंशन आयेगी। पहले तक पेंशनर्स के अकाउंट में 1,400 रुपए महीना के मुताबिक तीन महीनों की पेंशन 4,200 रुपए पहुंच रही थी। अब बार इन तीनों ही पेंशन में 100 रुपए की वृद्धि के बाद 1,400 रुपए की जगह पर 1,500 रुपए मिलने वाले है। इस बार से वृद्धा, दिव्यांग और बुजुर्ग पेंशन में पेंशनर्स को हर तिमाही 4500 रुपए की पेंशन पहुंचेगी।
50 फीसदी आय बढ़ाने वाला फैसला
सरकार के इस फैसले से प्रदेश पर 10 हजार रूप का एक्स्ट्रा वित्तीय बोझ पढ़ने वाला है। फिर भी सरकार कमजोर वर्ग को अपनी प्राथमिकता में रखे हुए है। ऐसे अनुमान है कि यह पेंशन स्कीम लोगो की इनकम में 50 फीसदी की वृद्धि करेगी और गरीबी की दर भी 2 फीसदी कम होगी।
पेंशन योजना से जुड़े खास बाते
- पेंशनर्स के सभी दस्तावेज पूरे हो।
- पेंशन के बैंक खाते को रेगुलर चेक करें।
- कोई बदलाव होने पर तुरंत ऑफिस को सूचित करें।