News

घर की बिजली करनी है फ्री, पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा

Patanjali 5 Kw Solar Panel: बढ़ते बिजली बिलों से बचने के लिए पतंजलि का 5kW सोलर सिस्टम एक अच्छा विकल्प है, जो बिजली की खपत कम करता है और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। यह ऑनग्रिड और ऑफग्रिड वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमतें क्रमशः ₹2.42 लाख और ₹3.75 लाख हैं।

By Akshay Verma
Published on

Patanjali-5-kw-solar-panel

अब बिजली के उपकरणों का यूज काफी बढ़ गया है जो कि बिजली के बिल को महंगा कर देता है। विशेष रूप से रूम हीटर, गीजर और एसी आदि हाई वोल्टेज के डिवाइस यूज करने पर बिजली का बिल अधिक आने लगता है। यदि आपने भी बिजली के बिलों को कम करना हो तो पतंजलि के 5 Kw सोलर पैनल को इंस्टॉल करना एक सही ऑप्शन रहेगा। इसकी मदद से आपको अपने घर की बिजली की खपत को पूरी करके बिजली का बिल कम करने का मौका मिलेगा।

यदि किसी के घर में हर दिन 22 से 25 यूनिट तक बिजली का खर्च होता हो तो 5kW के सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करना ठीक होगा। यह सिस्टम सही से सनलाईट मिल जाने पर इतनी ही यूनिट बिजली दे पाता है। सोलर सिस्टम को यूज करने पर बिल की सेविंग के साथ ही पर्यावरण भी दूषित नहीं होता है।

पतंजलि 5kW सोलर पैनलों का खर्च

पतंजलि कंपनी 5kW सोलर सिस्टम को 2 टाइप में दे रही है – ऑनग्रिड और ऑफग्रिड। ऑनग्रिड सिस्टम का टोटल खर्च करीब 2,42,000 रुपए पड़ती है जो कि सोलर पैनलों, सोलर इन्वर्टर और दूसरी डिवाइस पर यूज होते है। ऑफग्रिड सिस्टम कुछ महंगा रहता है चूंकि इसका खर्च 3.75 लाख रुपए पता है।

बैटरी बैकअप के कारण इसका खर्च अधिक है जो कि पावर न होने पर बिजली दे पाती है। पावर कट वाले इलाके के लिए ये सिस्टम एकदम सूटेबल है।

सोलर पैनलों का काम और वारंटी

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल काफी महत्वपूर्ण भाग है जोकि सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करते है। इन पैनलों में मौजूद फोटोवोल्टिक सेलो (PV) से सनलाइट को DC बिजली में बदलते है। पतंजलि मोनो PERC और पोलीक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनलों को दे रही है। पैनलों पर 10 सालो की प्रोडक्शन वारंटी और 25 सालो की परफॉर्मेंस वारंटी मिलती है।

ये भी देखें हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में Technician & Operator के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास आवेदन, सैलरी ₹23000 प्रति महीना

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में Technician & Operator के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास आवेदन, सैलरी ₹23000 प्रति महीना

सोलर पैनलों और इन्वर्टर का खर्च

पतंजलि के पोलीक्रिस्टलाइन पैनलों का खर्च करीब 1.50 लाख रुपए पड़ेगा वही मोनो PERC पैनलों का खर्च 1.75 लाख रुपए तक पड़ेगा। इन पैनलों का काम सूर्य की किरणों से पावर जेनरेट करना है।

पैनलों की DC पावर को AC में चेंज करने को सोलर इन्वर्टर लेना होगा जोकि 62 हजार रुपए में आयेगा। किंतु ऑफग्रिड सिस्टम में सोलर इन्वर्टर का खर्च 50 हजार रुपए होगा जो कि MPPT टेक्नोलॉजी से अधिक पावर देगा।

सरकार की सब्सिडी और सेविंग

केंद्र सरकार की तरफ से सोलर सिस्टम इंस्टाल करने पर सब्सिडी मिलती है। 5kW सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपए तक सब्सिडी मिल जाएगी। यह सब्सिडी सोलर सिस्टम के कुल खर्च को कम करेगा। पतंजलि 5kW के सोलर सिस्टम बिजली बिलों को कम करने का सरल और इकोफ्रेंडली उपाय है। सरकार की सब्सिडी इसके खर्च में कमी करता है।

ये भी देखें आपके पास भी यह नोट है? RBI नहीं जारी करता ये नोट, ना ही गवर्नर के होते साइन, जानें

आपके पास भी यह नोट है? RBI नहीं जारी करता ये नोट, ना ही गवर्नर के होते साइन, जानें

Leave a Comment