Sarkari Yojana

NSP Scholarship 2024: छात्रों को मिलने लगा स्कॉलरशिप का पैसा, यहाँ से चेक करें

NSP Scholarship 2024: NSP छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद के लिए बनाई गई है। चयनित विद्यार्थियों को 75,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इस योजना में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-बेस्ड और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ शामिल हैं।

By Akshay Verma
Published on

nsp-scholarship-2024

जिन विद्यार्थी पर हायर एजुकेशन में आर्थिक बोझ पड़ने लगा है। ऐसे में सरकार हायर एजुकेशन का सपना सच करने वाली है। आपको बता दें कि NSP छात्रवृति के द्वारा यह सच होने वाला है। उम्मीदवार को छात्रवृति लेने में आवेदन करना अनिवार्य है। योजना में चुने जाने पर लाभार्थी को 75 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।

छात्र को आवेदन के फॉर्म भरने की सही डीटेल्स पता हो। हम इस लेख में NSP स्कॉलरशिप में अप्लाई करने, जरूरी योग्यताएं और दूसरी जानकारियों को पा सकेंगे।

NSP स्कॉलरशिप 2024

भारत सरकार की तरफ से NSP छात्रवृति को शुरू करने अहम कोशिश हुई है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिलेगी ताकि उनकी पढ़ाई में रुकावट न आए। सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछले विद्यार्थी भी पढ़ाई जारी रखेंगे। विद्यार्थी आर्थिक सहायता लेकर हायर एजुकेशन पाते है।

ये भी देखें best-investment-schemes-for-women-in-india

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका, सरकार की इन 4 योजनाओं से होगा लाखों का फायदा

छात्रों को अच्छी जॉब का अवसर देती है और उनका भविष्य सशक्त हो जाता है। बेहतर करियर पाने में स्कॉलरशिप स्कीम से काफी सारे समुदाय हेल्प पाते है।

NSP छात्रवृति के टाइप

  • क्लास 1 से क्लास 10 के विद्यार्थी प्री-मैट्रिक छात्रवृति मिलती है।
  • ग्रेजुकेशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विधार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति देते है।
  • मेरिट बेस्ड छात्रवृति विधार्थी के प्रदर्शन के हिसाब से मिलेगी।
  • अच्छा प्रदर्शन करने पर सरकार इनाम भी देगी।
  • अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चो को अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • मीन बेस्ड स्कॉलरशिप आर्थिक तौर पर पिछड़े विद्यार्थियों को मिलेगी।
  • शारीरिक तौर पर दिव्यांग विधार्थी को विकलांग छात्रवृति मिलती है।

NSP छात्रवृति के कुछ फायदे

  • छात्रवृति से 75 हजार रुपए मिलेंगे।
  • ट्यूशन फीस, बुक्स और पढ़ाई के खर्च में हेल्प होगी।
  • छात्र मॉर्डन डिग्री ले सकेंगे।
  • अल्पसंख्यकों और वंचित वर्ग के बुद्धिमान छात्र फायदा लेगे।

छात्रवृति में निर्धारित पात्रताएं

  • आवेदक स्थाई भारतीय नागरिक हो।
  • किसी मान्यता पत्र स्कूल या कॉलेज/ इंस्टीट्यूट में रजिस्ट्रेशन हो।
  • शिक्षा में स्टैंडर्ड लेवल कायम रखना होगा।
  • पारिवारिक सालाना आमदनी तय लिमिट से अधिक न हो।

छात्रवृति में जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पढ़ाई के सर्टिफिकेट
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक अकाउंट डीटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता सर्टिफिकेट (यदि दिव्यांग हो)।

NSP छात्रवृति में ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले NSP स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन में अपनी जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने पर एक ईमेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • इन दोनो की मदद से पोर्टल पर लॉगिन होना है।
  • लॉगिंग होकर स्कीम के एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • इसमें अपनी सभी पर्सनल डीटेल्स और एजुकेशन रिकॉर्ड के साथ आर्थिक जानकारियों को देना होगा।
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • ये सभी करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

ये भी देखें Abua Awas Yojana District Wise List: केवल इन लोगों को मिलेगा अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान, लिस्ट देखें

Abua Awas Yojana District Wise List: केवल इन लोगों को मिलेगा अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का मकान, लिस्ट देखें

Leave a Comment