News

बैटरी की जरूरत नहीं, सोलर पैनल से सीधे चलेगा घर का लोड, जानें कैसे

Solar Panel Battery: अब सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता खत्म हो गई है, क्योंकि नए इन्वर्टर सीधे सोलर पैनलों से बिजली सप्लाई कर सकते हैं। ये बैटरी-रहित सिस्टम सस्ता, रखरखाव-मुक्त, और अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं, जिससे बिजली की बचत होती है।

By Akshay Verma
Published on

no-need-for-battery-home-load-will-run-directly-from-solar-panel-read-how-here

अब सोलर सिस्टम में बैटरी की जरूरत खत्म

अभी तक के सोलर सिस्टम में पॉवर के लिए बैटरी चाहिए होती थी किंतु काफी कंपनी की तरफ से ऐसे इन्वर्टर आने लगे है जोकि सोलर पैनलों से डायरेक्ट घरों के बिजली खर्च को चला रहा है।

इन्वर्टर का खर्च और विशेषताएं

  • नेक्सेस कंपनी का नेक्सेस एन्नो 8G 5.8kW – 48 वोल्ट ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर जोकि करीबन 1.10 लाख रुपए के खर्च पर आएगा।
  • फ्लिनएनर्जी कंपनी का फ्लिनमार्वल MPPT 5.6kW – 48 वोल्ट सोलर इन्वर्टर जोकि करीबन 90 हजार रुपए के खर्च पर आएगा।

इन इन्वर्टरो से 5kW तक के बिजली खर्च को चला सकेंगे और 6kW तक के सोलर पैनलों को लगा सकेंगे।

ये भी देखें घर बैठे पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके: रोजाना ₹900 से ₹1600 कमाएं

घर बैठे पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके: रोजाना ₹900 से ₹1600 कमाएं

ये सभी फायदा देंगे इनवर्टर्स

  • बैटरी नही चाहिए होगी जोकि खर्च में कमी करेगा।
  • इसको रख रखाव की आवश्यकता नहीं होगी।
  • सोलर पैनलों से डायरेक्ट लोड चलने से एनर्जी भी बचेगी।

बैटरी बगैर सोलर सिस्टम का प्रोसेस

सोलर पैनलों से DC फॉर में पावर पैदा होती है जिसको सोलर इन्वर्टर AC में बदल देता है। पैनलों और इन्वर्टर में सोलर चार्ज कंट्रोलर का यूज पैनलों से डायरेक्ट इन्वर्टर तक पावर भेजने को करते है। बैटरी के बगैर काम करने वाले सोलर सिस्टम यह है,

  • ग्रिड बेस्ड सोलर सिस्टम – इसमें सोलर पैनलों को सोलर इन्वर्टर के द्वारा डायरेक्ट ग्रिड से जोड़ते है। पैनल से मिली एक्सेस पावर ग्रिड में वापिस भेजते है और सोलर से कम पावर मिलने पर ग्रिड से पावर लेते है।
  • ट्रांसफार्मर-लेस इन्वर्टर – ऐसे सोलर इन्वर्टर को DC से AC बदलने में ट्रांसफार्मर नही चाहिए होगा। इससे ये बैटरी के बगैर ग्रिड-टाइड सिस्टम में अधिक एफिशिएंट और सही रहते है।

ये भी देखें Govt Jobs 2024: भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा सीधी भर्ती, आवेदन करें

Govt Jobs 2024: भारत सरकार की कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा सीधी भर्ती, आवेदन करें

Leave a Comment