News

Free Cycle Yojana: 4.50 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगी फ्री साइकिल, जानें- कैसे उठा सकेंगे लाभ

Free Cycle Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को 4.50 लाख मुफ्त साइकिलें देने की योजना बनाई है, जिससे स्कूल जाने में सुविधा हो। साइकिल वितरण के लिए 195 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, और यह कार्य नवंबर 2024 तक पूरा होगा।

By Akshay Verma
Published on

Free Cycle Yojana: 4.50 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगी फ्री साइकिल, जानें- कैसे उठा सकेंगे लाभ

मध्य प्रदेश में इसी साल (2024-25) में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को 4.50 लाख साइकिल फ्री देने की योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार 195 करोड़ रुपए का विभागीय बजट जारी हो चुका है। यह साइकिल को बांटने का कार्य इसी वर्ष के नवंबर महीने में पूर्ण करने के निर्देशों को जिला अधिकारी पा चुके है। अब आपको मुफ्त साइकिल पाने वाले छात्रों की जानकारी देंगे।

फ्री साइकिल योजना की जानकारी

फ्री साइकिल वितरण स्कीम में गांवों में निवास करने वाले छात्र जो कि राजकीय विद्यालयों की क्लास 6 से 9 में होंगे तो उनको फायदा मिलेगा। छात्र जिस गांव के रहने वाले हो और वहां पर राजकीय और हाई स्कूल की सुविधा न होने पर विद्यालय जाने की आसानी के लिए साइकिल दी जाएगी। राज्य में साल 2023-24 में यह स्कीम 4.07 लाख छात्र फ्री साइकिल ले चुके है।

साइकिल लेकर छात्र खुश हुए

नससिंह जिले के पीएम श्री MLB विद्यालय नरसिंहपुर की 142 कन्याओं को फिर साइकिल दी गई है। इन कन्याओं में डोंगरगांव की क्लास 9 की कन्याएं भी लाभार्थी बनी। इस प्रकार से ही डोंगरगांव की कन्या बता रही है कि वो पीएमश्री MLB स्कूल नरसिंहपुर की क्लास 9 में पढ़ती है और उनको विद्यालय जाने में काफी दिक्कत हो रही है। बस में अधिक लोगों के होने से भी विद्यालय पहुंचने में देर हो जाती है।

ये भी देखें Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की छुट्टी, देखें लिस्ट

Good News: दिवाली पर लगातार 6 दिनों की छुट्टी, देखें लिस्ट

बिना रुकावट स्कूल जाना हो रहा है

किंतु साइकिल मिलने से टाइम पर विद्यालय पहुंचकर ठीक से पढ़ सकेगी। इसी प्रकार से पांसी की छात्रा शिवानी और भरवारा की मुस्कान कहती है कि कई मौकों पर पैसे न होने से बस का भाड़ा नही रहता था। गांव से विद्यालय आने-जाने में काफी टाइम लगता था। ऐसे उनकी शिक्षा में रुकावट आती थी। किंतु साइकिल मिलने से वो टाइम पर विद्यालय पहुंचकर अपनी शिक्षा को रुके बिना ही पूरी कर सकेगी।

ये भी देखें tata-1-5-ton-5-star-ac-check-new-price-2

ठंडो में गर्मी का आनंद, ₹30000 डिस्काउंट और ₹5000 एडिशनल डिस्काउंट पर खरीदें Tata 1.5 Ton 5 Star AC, गरीबों के भी बजट में

Leave a Comment